- Advertisement -

चाँदनी किन्नर ने डीडीसी का भरा पर्चा, वार्ड नं 6 से ठोकी है ताल।

0 750

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी जीत के लिये हर हथकंडा अपना रहे हैं। गांव गांव घूम घूम कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की भी अपील कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जनपद की पिछली बार जीती चाँदनी किन्नर का जिनका दावा है कि क्षेत्र के वोटर उनसे खुश हैं और उन्ही के सहयोग से एक बार फिर चुनाव मैदान में खुद पड़ी है।

- Advertisement -


जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चाँदनी किन्नर ने ठोका ताल,कई दिग्गज हुए धाराशाही

- Advertisement -


जनपद सुल्तानपुर के दोस्तपुर की रहने वाली किंनर चाँदनी के बारे में भी आप को बता दे।पिछले जिला पंचायत सदस्य चुनाव में वार्ड नं 4 से जीत कर आई चाँदनी किन्नर ने ऐतिहासिक जीत दर्जकर अपना परचम लहराया था और इस बार फिर वह थाना क्षेत्र करौंदी कला के वार्ड नं 6 से ताल ठोक रही हैं इसी कड़ी में आज बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत परिसर में बने काउंटर पर पर्चा दाखिल किया। इस पूरे मामले पर जब उनसे सवाल जबाब किया गया तो उनका क्या कहना था आप भी सुने।


बसपा पार्टी से महिला प्रत्याशी सैय्यद शादली ने भरा पर्चा तो वही प्रचार में पति के अनोखे अंदाज पर जनता में बना चर्चा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.