- Advertisement -

डीएम व एसपी ने नगर में लोगो से मास्क लगाने की, की अपील।मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का हुआ आयोजन।

0 324

डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र का फ्लैग मार्च कर मास्क लगाने हेतु जन सामान्य से की अपील।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च।

- Advertisement -

     सुलतानपुर 27 अप्रैल/कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डीएम रवीश गुप्ता व एसपी डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के पयागीपुर चैराहा से लक्ष्मणपुर, दरियापुर तिराहा से खैराबाद चैराहा से पंचरास्ता, दुर्गा मार्केट, सब्जी मण्डी से चैक घण्टा घर से हनुमानगढ़ी होते हुए शाहगंज चैराहा तक फ्लैग मार्च कर भ्रमणशील रहकर कोविड-19 का जायजा लिया। 
     डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहन की सघनतापूर्ण चेकिंग कर कड़ाई से मास्क न लगाने वालों से पूंछ-ताॅछ की। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने लाउडहेलर के माध्यम से जनपदवासियों/जन सामान्य से अपील की कि मास्क का प्रयोग आप लोग अवश्य करें। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि मास्क लगाने वालों के साथ व्यापार करें, ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और ग्राहक भी सुरक्षित रहें। उन्होंने नगर में आने-जाने वाले लोगों का मास्क चेक कर अपील किया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये ‘‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी‘‘। उन्होंने जन सामान्य से यह भी अपील की कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और आवश्यक खरीदारी  और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्यक करें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। 

पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के दौरान जन सामान्य से अपील की है कि आप लोग मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने उपस्थित ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा मास्क न लगाने वालों, सार्वजनिक स्थान पर थूंकने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जाय।

: पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देने वाले सभी मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित।

    सुलतानपुर 27 अप्रैल/मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देने वाले सभी मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण मंगलवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में 11 बजे से 1 तक आयोजित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता ने मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्षता, शीघ्रता व शुद्धता मतगणना का मूलमंत्र होता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण व अंतिम चरण मतगणना करना व परिणाम घोषणा का होता है, इसलिए हम सभी को पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ इस कार्य को संपन्न कराना है। उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित वीडियो भी तैयार कराया गया है। इन वीडियो का प्रयोग प्रशिक्षण में किया जाएगा। सभी वीडियो को यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया गया है, जिसे मतगणना कार्मिक देख सकते हैं। 
    स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर/जिला विकास अधिकारी डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने बताया कि 2 मई को जनपद के सभी विकास खंडों में प्रातः 8.00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि विकास खंडों पर नियुक्त निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना टेबल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी मतगणना कार्मिक किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकरता हुआ पाया जायेगा, तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के समय प्रत्याशियों का मत बराबर होने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा लाटरी प्रक्रिया (भाग्य पत्रक) के माध्यम से परिणाम घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर 01 गणना पर्यवेक्षक, 03 गणना सहायक व 01 अतिरिक्त गणना सहायक कुल 05 कर्मचारी होंगे। इन सभी मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दिनांक 28 से 30 अप्रैल तक स्टेला मैरिस कान्वेंट स्कूल नरायनपुर में दो पालियों में संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण में 20 मास्टर ट्रेनर अनुपस्थिति रहे। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जा रहा है। 
    जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 संतोष गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए बताया कि जब मतगणना मेज पर सील्ड मतपेटी आएगी, तो उसे एजेंट को दिखाते हुए मतपेटी खोलेंगे। मतपत्रों को मेज पर निकालने के पश्चात फिर खाली मतपेटी एजेंटों को दिखाते हुए उन्हें आश्वस्त कर देंगे। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि सर्वप्रथम मतपत्रों की छंटाई पदवार करके 50-50 की गड्डी बनायेंगे, जिस गड्डी में 50 से कम मतपत्र होगा। उसके साथ संख्या लिखकर स्लिप को लगा देंगे। इसके पश्चात प्रत्याशीवार मतपत्र को छांट कर उसकी गिनती करेंगे और 50-50 का बंडल बनायेंगे और गणना पर्ची प्रपत्र 43 को भरेंगे। मतों की गिनती के पश्चात मतपत्र लेखा के भाग 2 को भरेंगे। इसके पश्चात प्रत्याशीवार वैध मतों व संदिग्ध मतों के बंडल को गणना पर्ची व मतपत्र लेखा के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी की मेज पर भेज देंगे। इसी गणना पर्ची के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर सुनील सिंह ने प्रपत्र 44,45,56,47,48 आदि के भरने पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर रामकिशोर, धवल प्रकाश, शिव पूजन, राम प्रतिज्ञा, सुरेन्द्र, संतराम यादव, जगन्नाथ रावत, प्रदीप भार्गव, संजय मिश्रा, शैलेष चतुर्वेदी आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर में स्थित #ट्रामासेंटर में जल्द ही #आक्सीजनप्लांट किया जायेगा स्थापित-#मेनकागांधी

- Advertisement -

एल वन व एल टू का लम्भुआ #विधायक #देवमणिद्विवेदी ने देखी हकीकत।


#गांव के कवि ने आज के दौर में हो रहे चुनाव को अपने व्यंग्यात्मक लहजे में सुनाया,शोशल मीडिया पर हुआ वायरल

त्रिस्तरीय #पंचायतचुनाव के दौरान मतगणना स्थल पर जाने के लिए एजेंटो को कोरोना की जांच रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री।

Leave A Reply

Your email address will not be published.