- Advertisement -

पिस्टल व बुलोरो गाड़ी के साथ नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, रक्त रंजित कपड़े भी हुए बरामद।

0 1,253

प्रेस नोट थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

             *सराहनीय कार्य दिनांक 15/04/2021 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर*

दिनांक 15/04/2021 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थानाध्यक्ष लम्भुआ सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय , उ0नि0 विकास गुप्ता, म0उ0नि0 मंजू देवी , हेडका0 रामकुमार वर्मा, का0 अनूप पाल थाना लम्भुआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के मु0अ0स0 159/2021 धारा 302/34120बी भा0द0वि0 में नामजद अभियुक्त 1. सुलतान आलम पुत्र रशीद अहमद 2. कप्तान पुत्र रशीद अहमद नि0गण सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर तथा प्रकाश में आये अभियुकतगण 1.मो0 साहिल पुत्र निसार अहमद नि0 वजूपुर थाना को0देहात सुलतानपुर 2. सफीना बानो पत्नी सुलतान आलम नि0 सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को विक्रमपुर नहर पुलिया बहद ग्राम तेरये के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसमे कप्तान के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकतल एक अदद पिस्टल 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त सुलतान के पास से 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ व हत्या में प्रयुक्त बुलोरो गाड़ी नम्बर यूपी 44 टी0 0755 बारंग सफेद बरामद हुआ। तथा हत्या के समय अभियुक्तो द्वारा पहने हुए रक्त रंजित कपड़े भी बरामद हुए है । बरामदशुदा कारतूस व पिस्टल के आधार पर अभियुक्तगण कप्तान व सुलतान के विरूद्ध थाना लम्भुआ पर मु0अ0स0 162/2021 व मु0अ0सं0 163/2021 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। इस प्रकार अन्दर 48 घंटे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आलाकतल बरामदगी से आम जनता में पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढा है ।

- Advertisement -

क्या था पूरा मामला देखे पूरी खबर,नीचे वीडियो के लिंक को टच करे और जाने पूरा मामला


सुल्तानपुर में मंगलवार को सुबह एक दूध विक्रेता की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद विक्रेता का शव नहर में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।

वीओ- दरअसल देहात कोतवाली के सातनपुत गांव का रहने वाला 45 वर्षीय बब्बुल प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी सुबह दूध बांटने के लिये निकला हुआ था। इसी दौरान वह लंभुआ कोतवाली के सकवा गांव के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को सूखी नहर में फेंक फरार हो गया। थोड़ी ही देर बाद जब राहगीरों ने नहर में शव पड़ा देखा तो हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गये। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद में पट्टीदारों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।

बर्बर तरीके से अधेड़ युवक की पीट-पीटकर हत्या

वारदात स्थल पर टूटे मिले हॉकी डंडे


)लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सकवा नहर पुल के पास अज्ञात लोगों ने हांकी डंडो से बर्बर तरीके से अधेड़ युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।आसपास के लोग वारदात देखकर सहम गए।यह इस बार के त्रिस्तरीय चुनाव में सबसे वीभत्स हत्या मानी जा रही है।पुलिस की गुलाबी पर्ची से भी हत्यारों में कोई खौफ नही दिखा, इस हत्या ने सुल्तानपुर पुलिस के इक़बाल को खूंटी पर टांग दिया है।सूत्र बताते हैं कि हत्यारे युवक को तब तक मारते रहे जबतक लाठी डण्डा और हाँकी टूट नही गयी।बताते चलें कि दूधिया बब्बुल (45) को मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे के मारकर पास शव को नहर में फेंका ।मृतक कोतवाली देहात क्षेत्र के सातनपुर का निवासी है । लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सकवा गांव के पास की घटना है।सीओ लंभुआ मौके का मुआयना करने टीम के साथ निकल गए हैं।
संपत्ति के विवाद में सौतेले भाई ने की भाई की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस कर रही हैं जाच
(सुल्तानपुर) लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सकवा नहर पुल के पास संपत्ति के विवाद में सौतेले भाई ने हांकी डंडो से बर्बर तरीके से अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आसपास के लोग वारदात देखकर सहम गए। हत्यारे युवक को तब तक मारते रहे जबतक लाठी डण्डा और हाँकी टूट नही गयी।बताते चलें कि दूधिया बब्बुल (45) को मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे के मारकर पास शव को नहर में फेंक दिया गया ।मृतक कोतवाली देहात क्षेत्र के सातनपुर का निवासी है । लंभुआ सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी कहते हैं कि सौतेले भाई के बीच के विवाद में घटना घटित हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी फरार हैं । उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

उसी मामले पर स्थानीय पुलिस ने आज गुरुवार को खुलासा किया

कुनबे ने मिलकर की थी दूधिए रईस की हत्या

सुलतानपुर : संपत्ति हड़पने को कुनबे ने मिलकर की थी दूधिए रईस की हत्या। भाई कप्तान अहमद और सुल्तान आलम, सुल्तान की पत्नी सफीना समेत कोतवाली देहात के वजूपुर निवासी मोहम्मद साहिल हुए गिरफ्तार। मुंगेर की पिस्टल, कारतूस , रक्तरंजित कपड़े और बोलेरो बरामद। एएसपी विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने किया संयुक्त खुलासा। 13 अप्रैल की भोर में दूध बेचने जाते समय हुई थी रईस की हत्या, नहर में फेंका गया था शव। एएसपी ने दी थानाध्यक्ष सुनील पांडे को खुलासे की बधाई।

- Advertisement -


जमीनी रंजिश में भाभी,भाई समेत परिवार के अन्य लोगो ने मिल कर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट,देखे खुलासा की रिपोर्ट।

नाम पता गिरफ्तार अपराधी –

  1. कप्तान पुत्र रशीद अहमद नि0गण सातनपुर थाना को0देहात जनपद-सुलतानपुर
    2.सुलतान आलम पुत्र रशीद अहमद नि0गण सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  2. सफीना बानो पत्नी सुलतान आलम नि0 सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  3. मो0 साहिल पुत्र निसार अहमद नि0 वजूपुर थाना को0देहात सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास कप्तान पुत्र रशीद
1.मु0अ0सं0 285/19 धारा 323/504/506/325भा0द0वि थाना को0देहात सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0 101/21 धारा 147/323/504/506भा0द0वि थाना को0देहात सुलतानपुर
3.मु0अ0स0 159/2021 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि थाना को0 लम्भुआ सुलतानपुर
4.मु0अ0सं0 163/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0लम्भुआ सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास सुलतान पुत्र रशीद
1.मु0अ0सं0 285/19 धारा 323/504/506/325भा0द0वि थाना को0देहात सुलतानपुर
2.मु0अ0स0 159/2021 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि थाना को0 लम्भुआ सुलतानपुर
3.मु0अ0सं0 162/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0लम्भुआ सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास सफीना बानो

  1. मु0अ0सं0 101/21 धारा 147/323/504/506भा0द0वि थाना को0देहात सुलतानपुर
    2.मु0अ0स0 159/2021 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि थाना को0 लम्भुआ सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास मो0 साहिल

  1. मु0अ0स0 159/2021 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि थाना को0 लम्भुआ सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान – विक्रमपुर पुलिया के पास बहद ग्राम तेरये

बरामदगी-
एक अदद देसी पिस्टल 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद बुलोरो गाडी यूपी 44 टी0 0755 व रक्त रंजित कपड़े बरामद होना ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-थानाप्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय
2.उ0नि0 विकास गुप्ता
3.म0उ0नि0 मंजू देवी

  1. हे0का0 रामकुमार वर्मा
  2. का0 अऩूप पाल


#पीएममोदी से लेकर #सीएमयोगी को किया कटघरे में खड़ा,#सांसदसंजयसिंह ने कोरोनो को लेकर दिया बड़ा बयान

Leave A Reply

Your email address will not be published.