- Advertisement -

प्राईमरी विद्यालय की दो अध्यापिकाओं में जमकर हुई जूतमपैजार,वीडियो हुआ वायरल।

0 1,679

प्राईमरी विद्यालय की दो अध्यापिकाओं में जमकर चले लात घूंसे,वीडियो हुआ वायरल ।

इस मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है और जो वायरल के दौरान उस पर जो जानकारी लिखी है उसमें यह वीडियो बुलंदशहर के दरियापुर प्राईमरी विद्यालय की दो अध्यापिकाओं का बताया जा रहा है जहां विद्यालय पहुँची सहायक अध्यापिका और प्रधानाध्यापीक किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं के बाद जमकर चले लात घूंसे,इस दौरान वहाँ पर मौजूद किसी महिला ने इस वाकये की वीडियो बना कर शोशल साइट पर वायरल कर दी।

- Advertisement -

- Advertisement -


सहायक अध्यापिका व #प्रधानाध्यापिका मे जमकर चले लात घूंसे,हुआ #वीडियोवायरल


#सांसद मेनका गांधी के फर्जी #फेसबुक पेज पर नौकरी का #फर्जी विज्ञापन देना युवक को पड़ गया मंहगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.