मतदाताओं को रिझाने का चल रहा है अजब गजब खेल तो कही खलिहानों में चल रही है पार्टी तो….
मतदाताओं को रिझाने कोई खेत मे पहुँच कर मजदूरों को पिला रहा है दारू,तो कोई घायल व्यक्ति को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कर किये जा रहा है सेवा।
मतदाताओं को रिझाने के लिए खेतों में गेंहू को चल रही कटाई में पहुँच कर उम्मीदवार कर रहे है जी हुजूरी।
गांव में सरकार बनने के लिये एक-एक पद के लिए आधा दर्जन-दर्जन के ऊपर प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोक रखी है। कही-कही तो प्रधान पद के लिए एक दर्जन से भी अधिक प्रत्याशी है। यही वजह है कि प्रत्याशी दिन-रात मतदाताओं की चौखट से लेकर खेत खलिहानों तक जाकर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।
मतदाताओं को रिझाने के लिये हर हरबा अख्तियार कर रहे हैं।
होली के बाद इन दिनों में जहां किसान अधिकतर गेंहू की कटाई कर गेंहू को सुरक्षित घर तक पहुचाने के लिये दिन रात एक कर खेत खलिहानों में लगे रहते थे।और देखा जाय तो गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा देखा जा रहा है । इस बार गांव की सरकार बनाने के लिये हो रहे चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिये दावेदार सुबह भोर की पहर से लेकर खड़ी दोपहरी और आधी रात तक अपने समर्थकों के साथ गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों में पहुचकर मतदाताओं को रिझाने के लिये हर हरबा अख्तियार कर रहे हैं।
एक पंचायत में एक मतदाता की दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया तो एक प्रत्याशी ने जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर आवभगत शुरू कर दी।
इस बात की जानकारी जब दूसरे प्रत्याशी को पता चला तो उसने रातो रात इस अस्पताल में गलत इलाज का हवाला देकर दूसरे निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करा कर इलाज किया शुरू।
बानगी की तौर पर विकास खण्ड मोहनलालगंज की एक पंचायत में एक मतदाता की दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया तो एक प्रत्याशी ने जख्मी को मोहनलालगंज कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर आवभगत शुरू कर दी वही इस बात की जानकारी जब दूसरे प्रत्याशी को पता चला तो उसने रातो रात इस अस्पताल में गलत इलाज का हवाला देकर दूसरे निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कर उसका इलाज कराकर आनन फानन में घर पहुचा दिया।आराम मिलने पर मतदाता भी उसी के गुन में गाना गाना शुरू कर दिया।
प्रत्याशी शाम होते ही खेत खलिहानों में पहुंचकर किसानों की गेंहूं कटाई करने वाले मजदूरों की दवा दारू की पार्टी करते नजर आ रहे है।
वही एक कहानी और निकल कर आ रही है उधर एक प्रधान प्रत्याशी शाम होते ही खेत खलिहानों में पहुंचकर किसानों की गेंहूं कटाई करने वाले मजदूरों की दवा दारू की पार्टी करते नजर आ रहे है।यही नही एक जिलापंचायत सदस्य के प्रत्याशी ने तो अपने ट्रैक्टर को क्षेत्र के लिए फ्री कर दिया है और किसानों की गेंहू की फसल कटाई करने के लिये निःशुल्क चला रखा है। यह हाल कमोवेश यही का नही हर जनपद के हर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क्षेत्र में देखा जा रहा है।
होली के बाद प्रधान के समर्थकों ने एक महिला के घर मचाया जबरदस्त तांडव,पुलिस भी बनी रही मूकदर्शक, शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।
#सांसद मेनका गांधी के फर्जी #फेसबुक पेज पर नौकरी का #फर्जी विज्ञापन देना युवक को पड़ गया मंहगा।