- Advertisement -
अबैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, देखे जनपद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट।
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-19.05.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
- Advertisement -
थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-216/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 सें सम्बंधित वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र विसराम निवासी झौवारा थान कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से 2000 रुपये बरामद किये गये ।
थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.05. 2021 को मुकदमा अपराध संख्या 102/ 21 वा103/ 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियुक्त १. राम सजीवन पुत्र राम सुमेर २. द्वारिका प्रसाद पुत्र छोटेलाल निवासी गण पडरे थाना धनपतगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर 10-10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धम्मौर से 03, थाना कुडवार से 06, थाना दोस्तपुर से 03, थाना लम्भुआ से 08, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना अखण्डनगर से 03, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
- Advertisement -
एक महिला ने सरकार से पूछा सवाल,इस लॉकडाउन में पुरुषों का निकल रहा है पेट,हुआ वीडियो वायरल,क्या है पूरी कहानी देखे वीडियो रिपोर्ट।
भाई ही भाई का बन बैठा दुश्मन, बारिश बनी इस आफत की जड़।
#जिलाकारागार के 17 #बन्दियों को अंतरिम #जमानत पर किया गया रिहा।