कूरेभार सुल्तानपुर-कूरेभार ब्लॉक के 63 ग्राम प्रधानों को दिलाई जाएगी शपथ
मई महीने में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को 25 मई को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव में विकास खण्ड कूरेभार में 89 ग्राम पंचायत है । इन पंचायतों में कुल 89 प्रधान 1089 ग्राम पंचायत सदस्य की सीट सम्मलित है । सभी ग्राम सभाओं में 89 प्रधान चुनाव जीत कर गाँव के मुखिया तो बन गए , लेकिन 302 सदस्यों की सीट रिक्त होने के चलते दखिनवारा इस्माइलपुर,लोकेपुर,बझना,लमकना दूबेपुर,तियरी मछरौली, बैथू,कोडरी,कनोली ,महमूदपुर,परवर, दामोदरा, देवकली सरैया, सेमरी दरगाह,न्योरी मनोरथपुर,बसोडी, बनमई,आंमकोल,बरौला, नरायनपुर,नटोली,अकोढ़ी,,मुजेश,पुरखीपुर,
निदुरा सहित कुल 26 गांवो में ग्राम पंचायत सदस्यों की सीट रिक्त होने के चलते ग्राम सभा का गठन न होने के कारण ब्लॉक के 26 प्रधान शपथ ग्रहण में शामिल नही हो पाएंगे ।