- Advertisement -

खेत में पकड़कर तीनों लोगों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप,क्या था पूरा मामला, देखे रिपोर्ट।

0 766

नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 25 मई की है जब पीड़िता अपने घर से खेत में शौच करने गई थी. तभी इलियास पुत्र हकीम निवासी अरवल शिव कुमार पुत्र बब्बन सरोज निवासी गौरा बरामऊ सुरजीत पुत्र विनोद निवासी विरधौरा खेत में पकड़कर ले गए और तीनों लोगों ने किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीती 26 मई को लड़की के परिजनों ने थाने में गांव के 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया.
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन उपनिरीक्षक पारा चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव हेड कॉन्स्टेबल कमलेश पटेल कॉन्स्टेबल नीरज कुमार महिला कांस्टेबल सुमन की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -


#नाबालिगलड़की से हुआ #गैंगरेप, तीन आरोपियों को #पुलिस ने किया #गिरफ्तार

प्रेस-नोट संख्या-163

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-26.05.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना-बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 173/21 धारा 376D /504/506 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट से दो नफर अभियुक्तगण (1) इलियास पुत्र हकीम निवासी ग्राम अरवल थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर (2) शिवकुमार पुत्र स्व0 बब्बन सरोज निवासी ग्राम गौरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर व एक नफर बाल अपचारी किशोर (3) सुरजीत सरोज पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम बिरधौरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 26.05.2021 समय 08.35 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी का स्थान
बिरधौरा मोड़ के पास
पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सैयद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 राजकुमार यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. हे0कां0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  4. का0 जयहिन्द थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  5. कां0 नीरज थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  6. म0का0 सुमन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना-गोसाईगंज

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 190/21 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि में वांछित अभियुक्त प्रताप बहादुर सिंह पुत्र राम बुझारत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 श्याम नारायण पांडेय थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
  2. उ0नि0 प्रवीण कुमार मिश्रा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
  3. हे0कां0 वीरेंद्र कुमार मिश्रा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
  4. हे0कां0 शैलेंद्र यादव थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
  5. हे0कां0 रामाश्रय सिंह यादव थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर

थाना-कूरेभार

थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 194/21 धारा 498a/304b भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त 1. वंशराज पुत्र रामदीन 2. सतेन्द्र पुत्र वंशराज निगण- प्रतापपुर, थाना कूरेभार जनपद सुल्तानफर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उ0नि0 अमरेंद्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष कूरेभार
  2. कां0 अजीम
  3. म0कां0 वर्षा

थाना-जयसिंहपुर

थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 204/ 21 धारा 308/ 325 /323 /504/506 भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त बृजेश कुमार ओझा पुत्र भवानी प्रसाद निवासी- सपाही थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कुड़वार से 02, थाना हलियापुर से 02, थाना धनपतगंज से 05, थाना जयसिंहपुर से 07, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कादीपुर से 03, थाना चांदा से 05, थाना लम्भुआ से 08, थाना को0देहात से 08 कुल 41 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.