- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 476

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-06.05.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-मोतिगरपुर

थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधी शुभम वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी-बढौनाडीह,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-91/21 धारा-3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-करौंदीकला

थाना-करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-54/21 धारा-376D/506भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 01.रवि हरिजन पुत्र सुरेश हरिजन 02.शिवनाथ हरिजन पुत्र रामचन्द्रर हरिजन निवासीगण-नरायनपुर,थाना-करौंदीकला,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-बल्दीराय

थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-134/21 धारा-147/148/307/504/506/427भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त मो0 मुसीर पुत्र मो0 युनुस निवासी-चककारी भीट, थाना-बल्दीराय, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कुड़वार

- Advertisement -

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-146/21 धारा-323/504/506/308/34भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.सहदेव यादव पुत्र रामभजन यादव 02. अंगद यादव पुत्र शुकदेव यादव निवासी-पूरे कस्तूरी, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर व मु0अ0सं0-147/21 धारा- 323/504/506/336/308/34भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01रंजीत कुमार प्रजापति पुत्र रमछेवार प्रजापति निवासी-पूरे कस्तूरी, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-गोशाईंगज से 02,थाना-अखण्डनगर से 05,थाना-कूरेभार से 04,थाना-हलियापुर से 01,थाना-बल्दीराय से 07 कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

डीएम एसपी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण ,सब्जीमंडी गेंहूँ क्रय केन्द्र पर दिखी अफरातफरी।

पापा के बाद चाची अब बिटियां को मिली गांव के मुखिया की जिम्मेदारी,देखे पूरी खबर।


#कोरोनो महामारी से हो रही मौत पर गीतकार ने लिखी समाज की पीड़ा। मिलत नइखे लकड़ी कफनवव ओराता, काहे तू खेल अइसेन खेलले विधाता,लड़की के गाये गीत ने मचाया धमाल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.