- Advertisement -

भाई ही भाई का बन बैठा दुश्मन, बारिश बनी इस आफत की जड़।

0 951

सुलतानपुर

बारिश का पानी बहने के विवाद में चली गोली। बड़े भाई ने छोटे भाई समेत दो को किया लहूलुहान। बंधुआ कला थाना क्षेत्र के दाउदपुर अंतर्गत सिंदूरी गांव की घटना। प्रभारी थानाध्यक्ष बंधुआ कला मृदुल पांडे बोले, जांघ में लगी गोली भेजा गया जिला अस्पताल। घटना के बाद से बड़ा भाई घर से फरार, पुलिस कर रही छानबीन।

- Advertisement -

-सुल्तानपुर में मंगलवार को भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा। हाल ये रहा नाली के विवाद में दोनो भाई आमने सामने हुये, लेकिन विवाद इस कदर बिगड़ गया कि बड़े भाई के बेटे ने अपने चाचा को गोली मार दी। गोली लगने से घायल व्यक्ति को आनन फानन जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।

वीओ- दरअसल ये मामला है बंधुआ कला थानाक्षेत्र के सिन्दूरी गांव का। इसी गांव के रहने वाले अनिल मिश्रा के आंगन में बारिश के चलते पानी भर गया था। इसी पानी को निकालने के लिये अनिल मिश्रा घर के बाहर मिट्टी खोद रहे थे। इसी दरम्यान बड़े भाई शिवसागर मिश्रा से विवाद शुरु हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि शिवसागर के दो लड़के आकाश और अभिषेक मिश्रा अपने चाचा से भिड़ गए। देखते ही देखते दोनो भतीजों ने अपने चाचा को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान भतीजे आकाश ने अपने चाचा अनिल पर असलहे से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान अनिल की जांघ में गोली लगी। गोली मारने के बाद हमलावर सहित सभी पिता पुत्र मौके से फरार हो गया। वहीं घायल अनिल को आनन फानन जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।


सगा भाई बना #कसाई,भतीजे ने चला दिया गोली,देखे दिल झकझोरने वाली खबर

बाईट- डॉ मनीष यादव-ईएमओ

वीओ- वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन फानन पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कर मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं हमलावर पिता पुत्र की तलाश की जा रही है। वहीं परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ साथ साथ हमलावरों की तलाश की जा रही है।

बाइट- विपिन कुमार मिश्रा- एसपी सुल्तानपुर

- Advertisement -

इस खबर को भी पढ़े।

आखिर क्या थी वजह बुजुर्ग दलित को पीटने की,पुलिस ने एक मुकदमा लिखे जाने के बावजूद क्यों फिर एक और लिखा मुकदमा, देखे पूरी खबर।

कोरोनो संक्रमित महिला की डेड बॉडी गांव पहुँचते ही हुड़दंगी युवको का हंगामा, पुलिस से की हाथापाई।

शोशल मीडिया पर महिला सरपंच का वीडियो मचाया धमाल,मिल रही हैं चारो तरफ से तारीफ, देखे रिपोर्ट।

अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहन कर लव यू जिंदगी गाने वाली कोरोनो योद्धा बनी खूबसूरत लड़की ने जिंदगी की जंग हारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.