- Advertisement -

राष्ट्रीय मदर्स डे के अवसर पर शिक्षक चंद्रपाल राजभर को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से किया गया सम्मानित।

0 304

प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ के शिक्षक चंद्रपाल राजभर को मिला नेशनल मदर्स ब्लेस के ऐवार्ड

सुल्तानपुर आज दिनांक 09/05/2021को राष्ट्रीय मदर्स डे के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के शिक्षक चंद्रपाल राजभर को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया गया आपको बताते चलें कि संपूर्ण भारत से राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 कलाकार कवि,लेखक,शिक्षक ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का विषय ‘मेरी प्यारी मां’ रखा गया था जिसमें प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ के शिक्षक चंद्रपाल राजभर ने प्रतिभाग कर अपनी क्रिएटिव मॉडर्न आर्ट कला के माध्यम से कोरे कागज पर कोरोना महामारी के दौर में एक मां अपने बच्चे को किस प्रकार से बचाती हुई आगे बढ़ रही है को बखूबी दिखाया तथा ममत्व के साथ-साथ यह कलाकृति कहीं ना कहीं देश की नारियों की चेतना जागृति बढ़ाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है इस लिये इस प्रतियोगिता की संयुक्त जजमेंट कमेटी ने इस कलाकृति को देखकर नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया यह प्रतियोगिता शांति फाउंडेशन गोंडा एवं स्वदेश संस्थान इंडिया ने आयोजित किया था तथा सभी चयनित प्रतिभागियों को कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप को देखते हुए सम्मान पत्र ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किया इस सम्मान की खुशी जनपद के शिक्षकों के साथ साथ समस्त देशवासियों को भी है।

- Advertisement -

तीन हजार दो सौ वोटों के भारी अन्तर से चुनाव जीतकर लहराया हैं परचम ओपी चौधरी ने।

पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के हिरासत लिए जाने के मामले पर कल से लेकर अभी तक की देखे अपडेट रिपोर्ट, सिर्फ के.डी न्यूज़ पर।

- Advertisement -

आजादी के समय से एक ही परिवार में हैं अभी तक प्रधानी, पढे पूरी कहानी।

एक से बढ़ कर एक अवधी गीत से अंशिका उपाध्याय ने मचाया धमाल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.