- Advertisement -

अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहन कर लव यू जिंदगी गाने वाली कोरोनो योद्धा बनी खूबसूरत लड़की ने जिंदगी की जंग हारी।

0 1,621

ऑक्सीजन मास्क पहन कर लव यू जिंदगी गाने वाली खूबसूरत लड़की का शोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल,अस्पताल में बहादुर लड़की मौत की जंग से हारी हुई मौत।

[वीडियो में ऑक्सीजन मास्क लगाकर लव यू जिंदगी गाने पर थिरकने वाली 30 वर्षीय कोरोना मरीज की बृहस्पतिवार को रात नौ बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।

- Advertisement -

इस बात की जानकारी मरीज का इलाज कर रहीं डाक्टर मोनिका लंगेह ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, मुझे बहुत दुःख है। हमने बहादुर लड़की को खो दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते इस मरीज़ का वीडियो डा मोनिका ने ट्विटर पर शेयर करते हुये लिखा था कि – “इस लड़की की इच्छाशक्ति बेहद मजबूत है। अस्‍पताल में आइसीयू बेड नहीं मिल पाया था। इसलिए वो 10 दिन से कोविड इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थी। उसे एनआइवी सपोर्ट पर रखा गया था।”


#ऑक्सीजनमास्क पहन कर #लवयूजिंदगी गाने वाली #बहादुरलड़की अस्पताल में मौत से जंग हारी, हुई मौत।

- Advertisement -


[: वही कोरोनो महामारी की त्रासदी झेल रहे दिल्ली बन्ना अस्पताल के एम डी एस सी एल गुप्ता ऑक्सीजन संकट पर बात करते एक निजी मीडिया के चैनल से जानकारी साझा करते हुए टूट जाते है वह कह रहे हैं हम लोगो से अनुरोध पर रहे हैं जहां भी ओ टू उपलब्ध हैं हम अपने रोगियों को ले जाएंगे हम समझते हैं कि मरीज किसी की माँ व पिता है अगर मैं किसी को खो देता हूँ तो स्वाभाविक है कि मुझे बुरा लगेगा।

कूरेभार सुल्तानपुर-अवैध देशी तमंचे के साथ एक बदमाश चढ़ा कूरेभार पुलिस के हत्थे।

ईद की बधाई देकर लौट रहे दो पक्षों के बीच विवाद,फायरिंग के साथ चले ईट पत्थर।

पीएम किसान: आज बैंक खातों में ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये, लेकिन क्या आपका स्टेटस पर FTO हुआ जेनरेट?

Leave A Reply

Your email address will not be published.