- Advertisement -

आखिर क्या थी वजह बुजुर्ग दलित को पीटने की,पुलिस ने एक मुकदमा लिखे जाने के बावजूद क्यों फिर एक और लिखा मुकदमा, देखे पूरी खबर।

0 875

सुल्तानपुर जनपद में
संपत्ति के बंटवारे में पक्षपात करने पर दबंग युवकों ने जम कर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल। वायरल वीडियो को पुलिस ने लिया संज्ञान। एसपी डॉ विपिन मिश्रा के आदेश पर धनपतगंज में दो मुकदमा एक साथ दर्ज। पहला मुकदमा पीड़ित की तहरीर पर और दूसरा पुलिस की तरफ से हुआ दर्ज। धनपतगंज थानाध्यक्ष मनोज शर्मा बोले, दो की हुई गिरफ्तारी , चल रही पूछताछ। मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र के अगई गांव से जुड़ा हैं
पहले हम वायरल वीडियो की तस्वीर दिखाते हैं आप भी देखे।

मामला थाना धनपतगंज अन्तर्गत ग्राम अगयी में रविवार का है पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि काशीराम कोरी व इनके भाई ब्रम्हादीन कोरी में घर की जमीन में रास्ता देने को लेकर विवाद हो रहा था। जिसमें ब्रम्हादीन कोरी की तरफ से, लल्लू कोरी पुत्र कुटुली, लल्लन मिश्रा पुत्र कालीसहाय व गिरीश मिश्रा पुत्र श्यामलाल द्वारा रास्ता देने के लिए कहा गया जिसके लिए काशीराम तैयार नहीं हुआ जिससे उन लोगो ने काशीराम कोरी के साथ मारपीट की। पुलिस द्वारा काशीराम के लड़के कालीचरण की तहरीर के आधार पर एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं में एक्ट बनाम 1-ब्रम्हादीन कोरी 2- लल्लू कोरी 3- लल्लन मिश्रा 4- गिरीश मिश्रा के विरुद्ध पंजीकृत किया कर पीड़ित का मेडिकल कराया गया और लल्लू कोरी को हिरासत में लिया गया।

- Advertisement -


#बुजुर्गदलित को पीटने के बाद #वीडियोवायरल करने की क्या थी वजह, एक के बाद एक लिखा गया मुकदमा,देखे पूरी करामात की रिपोर्ट।


इसके पश्चात उपरोक्त घटना से संबंधित एक वीडियो मीडिया में आज सोमवार को वायरल होना शुरू हुआ जिसमें पीड़ित काशीराम को कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया जा रहा था। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पंचायत में कांशीराम ने सवर्णों को गाली दे दी थी जिसका बुरा मानते हुए गांव के लल्लन मिश्रा और गिरीश मिश्रा तथा उसके दो साथियों ने कांशीराम को मारा और उनका वीडियो बनाया इस घटना के संज्ञान में आते ही थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा अपनी ओर से एक और मुकदमा कोरोनो अधिनियम व एससी एस्टी एक्ट में पंजीकृत कराया तथा आरोपी लल्लन मिश्रा एवं सहयोगी लल्लू कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम लगी हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित को एक्सरे के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

- Advertisement -

कोरोनो संक्रमित महिला की डेड बॉडी गांव पहुँचते ही हुड़दंगी युवको का हंगामा, पुलिस से की हाथापाई।

शोशल मीडिया पर महिला सरपंच का वीडियो मचाया धमाल,मिल रही हैं चारो तरफ से तारीफ, देखे रिपोर्ट।

अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहन कर लव यू जिंदगी गाने वाली कोरोनो योद्धा बनी खूबसूरत लड़की ने जिंदगी की जंग हारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.