- Advertisement -

ईद की बधाई देकर लौट रहे दो पक्षों के बीच विवाद,फायरिंग के साथ चले ईट पत्थर।

0 411

सुलतानपुर

ईद की बधाई देकर लौट रहे दो पक्षों के बीच विवाद। ताबड़तोड़ फायरिंग में एक पक्ष से एक व्यक्ति लहूलुहान। गंभीर स्थिति में भेजा गया जिला अस्पताल, चिकित्सकों ने किया लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर। कुड़वार थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव से जुड़ा मामला। क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी बोले, गोलीकांड की चल रही जांच पड़ताल। तहरीर मिलने पर किया जाएगा मुकदमा। दिनदहाड़े गोली चलने से सनसनी।

- Advertisement -

KDNEWS,अपडेट

सुल्तानपुर- पुरानी और चुनावी रंजिश आमने सामने हुये पूर्व और वर्तमान प्रधान। पहले हुआ पथराव फिर चली गोली। गोली लगने से पास खड़ा अधेड़ हुआ घायल। वहीं पथराव में दो अन्य लोग घायल। गोली लगने से घायल युवक को भेजा गया जिला अस्पताल। हालत गंभीर लखनऊ रेफर। सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही जांच पड़ताल। कुड़वार थानाक्षेत्र के मीरापुर गांव की घटना

इस पूरे मामले पर पुलिस विभाग की मीडिया सेल ने दी जानकारी

- Advertisement -


ईद की बधाई दे कर लौट रहे दो पक्षों में हुई जम कर पत्थरबाजी,हुई फायरिंग,एक हुआ घायल।

कृपया अवगत कराना है कि थाना कुड़वार के ग्राम मीरापुर में आज ईद की नमाज संपन्न होने के बाद ईदी मिलने के लिए जीते हुए प्रधान मुख्लेसीन पुत्र असलम, सलमान नामक व्यक्ति के घर मोटरसाइकिल से गए थे तथा वापस लौटते समय हारे हुए प्रधान कबीर खान पुत्र मोहम्मद ताकिब के घर से गुजर रहे थे जहां उन्होंने जानबूझकर मोटरसाइकिल का एक्सीलेटर कुछ तेज किया। ज्यादा आवाज को लेकर कबीर खान द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई। इसी बात को लेकर दोनों आमादा झगड़ा हुए बाद में जीते हुए प्रधान के पक्ष के काफी लोग इकट्ठे हो गए तथा आपस में दोनों पक्षों में लड़ाई तथा फायरिंग हुई। फायरिंग में कबीर खां पुत्र मोहम्मद ताकिब उम्र लगभग 35 को सीने के ऊपर गोली लगी है जिन्हें उपचार जिला अस्पताल भेजा गया है। झगड़े में शामिल प्रधान मुख्लेसीन उसके सहयोगी इस्लाम तथा अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इस घटना में अभी तक तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही अग्रेतर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

पीएम किसान: आज बैंक खातों में ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये, लेकिन क्या आपका स्टेटस पर FTO हुआ जेनरेट?

करीब आधा दर्जन गोवंशों की मौत की शिकायत पर सीडीओ अतुल वत्स की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.