- Advertisement -
औचक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी लखनऊ ने राशन की दुकान से महिला को घुमा दिया फोन,हुआ वीडियो वायरल।
जिलाधिकारी का शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।
हैलो मैं #डीएमलखनऊ बोल रहा हूँ कोई परेशानी तो नही है ,#शोशलमीडिया में हुआ #वीडियोवायरल
- Advertisement -
जब जिलाधिकारी लखनऊ ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंच कर उपभोक्ता को आकस्मिक फोन किया कि
हैलो ! मैं डीएम लखनऊ बोल रहा हूँ. आपको राशन मिला ? इसके लिए कोई पैसा तो नहीं देना पड़ा ? चावल, गेहूं फ़्री में मिल गया न ! कोई परेशानी तो नहीं हुई ? महिला उपभोक्ता ने कहा नही कोई परेशानी नहीं हुई।इस बातचीत का वीडियो शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।इस वीडियो को शोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूज़रों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और जिलाधिकारी की खूब प्रसंसा भी की जा रही हैं।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े।
योगी सरकार की महत्त्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की खुली पोल,हुआ धाराशाही,देखे पूरी रिपोर्ट।
खेत में पकड़कर तीनों लोगों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप,क्या था पूरा मामला, देखे रिपोर्ट।