- Advertisement -
कादीपुर के बाद अब लंभुआ में दलित स्वास्थ कर्मी पर हुआ प्राणघातक हमला।
•कादीपुर के बाद अब लंभुआ में दलित स्वास्थ कर्मी पर हुआ प्राणघातक हमला
•सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में दर्ज हो रहा मुकद्दमा:-एसओ
- Advertisement -
—————————————————–
(सुल्तानपुर)
【रिपोर्ट योगेश यादव】
कादीपुर में डॉक्टर की पिटाई का मामला अभी थमा भी नहीं था कि लंभुआ से भी एक बड़ी खबर आ गई है। भाजपा विधायक देवमणि दुबे के विधानसभा में दलित स्वास्थ्य कर्मी पर दबंगो ने हमला बोला है ।बताया जाता है कि आज सुबह करीब 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे दो दबंगों ने अस्पताल में घुसकर स्वास्थ्य कर्मी व फार्माशिस्ट कमल कुमार से उलझ गए ।स्वास्थ्य कर्मी ने जब सोशल डिस्टेंस बनाने की बात कही तो दोनों लोगों ने फार्मासिस्ट के ऊपर हमला बोल दिया ।हमले में स्वास्थ्य कर्मी के कान से खून बहने लगा ।हमले में घायल बेहोशी के कगार पर पहुँच गया।गुहार सुनने पर आसपास के स्वास्थ्य कर्मी दौड़े तो हमलावर रफूचक्कर हो गए ।पता चला है डॉक्टर पर हमले में दबंग स्थानीय हैं, जिनकी पहचान भी हो गयी है।
एसओ लंभुआ ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया जा रहा है। अज्ञात में तहरीर मिली है।सरकारी कार्य मे बाधा समेत कई धाराओं में दर्ज हो रहा है मुकद्दमा।
वहीं बीते रोज दिनदहाड़े कादीपुर में डॉक्टर को केबिन में फोर्थ क्लास इम्प्लॉइयों ने पीट कर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली थी।शिकायत पर उल्टे डॉक्टर का ही स्थानान्तरण कर दिया गया।मामला तूल पकड़ने पर दबाव में आये सीएमओ।इसी कारण नही गठित हुई जांच टीम।सूत्र मालूम हो कि कादीपुर के अस्पताल में डॉक्टर सूर्यभान को दो संविदा कर्मियों ने पीटा था।लेकिन यहां आरोपियों पर एफआईआर तो दर्ज हो गयी लेकिन गिरफ्तारी नही हुई।पीड़ित ने कहा कि दोषियों के खिलाफ नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही।पीड़ित डॉ सूर्यभान ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
- Advertisement -
कुरेभार सुल्तानपुर -कूरेभार गेहूँ खरीद केंद्र का निरीक्षण कर एडीएम (प्रा) ने सचिव को दिया निर्देश
औचक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी लखनऊ ने राशन की दुकान से महिला को घुमा दिया फोन,हुआ वीडियो वायरल।
योगी सरकार की महत्त्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की खुली पोल,हुआ धाराशाही,देखे पूरी रिपोर्ट।