- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्नी की मौत,पति की हालत नाजुक

0 299

रविवार शाम लगभग 6 बजे अयोध्या -प्रयागराज हाइवे पर कूरेभार बाजार से दवा लेकर घर जा रहे दंपत्ति को पटना चौराहे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से साइकिल सवार राम नरेश 58 पुत्र जगेशर व पत्नी तारा देवी 55 निवासी पिपरी साई नाथपुर थाना कूरेभार को जोरदार टक्कर मार दिया।घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची कूरेभार पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को कूरेभार अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने तारा देवी को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल राम नरेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है।


लड़के के तिलक कार्यक्रम में निमंत्रण देने पहुँचे भाई को सगे भाई ने किया लहूलुहान।

- Advertisement -

- Advertisement -

एल वन व एल टू हॉस्पिटल में आईकार्ड धारक तीमारदार को ही मिलेगी एंट्री-सीडीओ अतुल वत्स।

मुम्बई में मछली पकड़ने के लिये शिप से समुद्र में गया जनपद का मजदूर आया ताऊतेतूफान की चपेट में,

Leave A Reply

Your email address will not be published.