- Advertisement -
डम्पर ने बाइक सवार को रौंदा , इलाज के दौरान हुई मौत
(सुल्तानपुर) गोंसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित चौकी द्वारिकागंज अंतर्गत फरीदीपुर गांव के पास बुधवार की रात एक बाइक सवार को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई। घायल को ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बाइक सवार की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
लंभुआ निवासी बृजेश गोंसाई (40) पुत्र हरिहर प्रसाद बुधवार की रात बाइक नंबर यू पी 44ए आर 7124 से रात करीब आठ बजे वह अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी दौरान फरीदीपुर गांव के पास डंपर ने उसको कुचल दिया। हादसे में बृजेश गोंसाई को गंभीर चोटें आई। सूचना पर चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्र हमराही सिपाहियों वीरेंद्र मिश्र, प्रशांत , प्रीतम के साथ मौके पर पहुंच घायल को ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुरेभार सुल्तानपुर -कूरेभार गेहूँ खरीद केंद्र का निरीक्षण कर एडीएम (प्रा) ने सचिव को दिया निर्देश ।
- Advertisement -
- Advertisement -
औचक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी लखनऊ ने राशन की दुकान से महिला को घुमा दिया फोन,हुआ वीडियो वायरल।
योगी सरकार की महत्त्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की खुली पोल,हुआ धाराशाही,देखे पूरी रिपोर्ट।