- Advertisement -
डीएम ने कहा बगैर पूछे अगर तुम बोले तो थाने में बंद करा दूँगा, अधिकारी की सिट्टी पिट्टी हुई गुम, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।
सस्पेंड कर दो इसे लिख के क्यों नही बता रहा है कि माल कहाँ जा रहा है। तेजतर्रार #आईएएस का हुआ वीडियो वायरल
यह है दीपक रावत उत्तराखंड कैडर के आईएएस ऑफिसर।IAS दीपक रावत की चर्चा औचक निरीक्षण के लिए बेहद मशहूर है और जनता में उनकी कार्यशैली काफी सराही जाती है। औचक निरीक्षण के दौरान वो गलतियां पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करते हैं और यही वजह है कि वो जनता के बीच काफी मशहूर हैं। इसी तरह यह भी वीडियो शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है यह वीडियो कब का है यह तो जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है लेकिन जब वह हो रही खनन के निरीक्षण में पहुंचे और वहाँ के कर्मचारी से सवाल किया करने पर संतोष जनक जबाब ना देने पर कहा कि इसको सस्पेंड कर दो लिख के क्यों नही बता रहा है कि माल कहाँ जा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -
सस्पेंड कर दो इसे लिख के क्यों नही बता रहा है कि माल कहाँ जा रहा है। तेजतर्रार #आईएएस का हुआ वीडियो वायरल
उसी दौरान खनन का निरीक्षण कर रहे डीएम ने वहाँ के इंचार्ज को कहा कि जब पूछा जाय तब बोलो नही तो सरकारी कार्य मे बाधा डालने में थाने में भेज दूंगा। और हो रहे अबैध खनन पर कार्यवाही कर दी।
परिजनों का कहना #कच्चीशराब पीने से हुई मौत,वही #पुलिस का है मानना संदिग्ध परिस्थितियों में हैं मौत का कारण?।