- Advertisement -

तातोमुरैनी और रंकेडीह गांव में बड़ी संख्या में हुई मौत से स्वास्थ्य मंत्री बेखबर।

0 365

बोले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

सुलतानपुर : सुल्तानपुर के चांदा अंतर्गत तातोमुरैनी और कुड़वार के रंकेडीह गांव में बड़ी संख्या में हुई मौत से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बेखबर। सवालों के जवाब के बजाय जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से ली जानकारी। मंत्री बोले, प्रशासनिक व स्वास्थ्य टीम से कराएंगे जांच। जल्द सामने लाया जाएगा अधिक मौत होने की वजह। 1 जून से 18 से 45 वर्ष के बीच टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा। तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक। विकसित किया जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी जिला अस्पतालों में चाइल्ड केयर ढांचा। ब्लैक फंगस पर योगी सरकार अलर्ट। जमाखोरी और महंगाई पर बोले सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री, जल्द दिलाई जाएगी नागरिकों को अतिरिक्त महंगाई से निजात। अफसर करेंगे छापामारी।

- Advertisement -

108 रेलकर्मी हुए टीकाकृत, डेढ़ सौ का स्वास्थ्य परीक्षण।

ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर प्रभारी मंत्री ने किया उदघाटन।

- Advertisement -

प्रधान की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

तिलक कार्यक्रम में निमंत्रण देना भाई को पड़ा मंहगा,सगे भाई ने मार कर किया अधमरा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.