- Advertisement -

देर शाम बच्चों के विवाद में मामला इस कदर बिगड़ा कि..

0 417

सुल्तानपुर में बच्चों के बीच हुए विवाद में मामला इसकदर बिगड़ गया कि दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा आगजनी की भी सूचना आ रही है। फिलहाल इस घटना में घायल करीब आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के पांचोपीरन कस्बे के। जहां शुक्रवार की देर शाम बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो शुरू हुआ। मामला इस कदर बिगड़ गया कि एक बच्चे के पक्ष के लोग एजाज के घर पहुंचे और हमला बोल दिया। इस घटना में दोनो पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं कुछ अराजक लोगों द्वारा एजाज के घर मे खड़ी स्कूटर को भी आग के हवाले कर दिया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर परिवार के कई सदस्यों का इलाज चल रहा था वही जब पीड़ित परिवार के घायल हुए एज़ाज़ से जानकारी ली गई तो उनका क्या कहना था आप भी सुने।

- Advertisement -


बच्चों बच्चों के #विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की #आधादर्जन लोग #ज़मीन पर खून से #लतफ़त नज़र आये।

बाइट- एजाज- घायल

- Advertisement -

वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल में जुट गई है। इस पूरे मामले पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल ने मीडिया को जानकारी दी।

बाइट- सतीश चंद्र शुक्ला-सीओ सिटी सुल्तानपुर

दो दिन से दुधमुंहे बच्चें के साथ प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका बैठी भूखहड़ताल पर।

योगी सरकार के फरमान की उड़ रही हैं धज्जियां, नही हो पा रहा है 18 वर्ष के ऊपर युवावों का वैक्सीनेशन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.