- Advertisement -

दोस्तपुर के बाद अब कूरेभार क्षेत्र में कट्टा हाथ संग फोटो हुई वायरल।

0 1,745

सुल्तानपुर- सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो शेयर करना पड़ा मंहगा। आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दोस्तपुर थानाक्षेत्र के धनऊपुर गांव का रहने वाला है आरोपी युवक

दोस्तपुर के बाद अब कूरेभार क्षेत्र में कट्टा हाथ संग फोटो वायरल

- Advertisement -

कट्टा लिए घूम रहा युवक, दहशत का माहौल

दो दिन पहले इसी गांव के प्रधान द्वारा दलित युवक को दी गई धमकी का ऑडियो हुआ था वायरल

इसी गांव के प्रधान के भाई ने सांसद मेनका गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी

सुलतानपुर। सांसद मेनका गांधी पर अभद्र टिप्पणी, आशुतोष तिवारी एवं गुलशन पांडेय नामक नामक युवक की बुरी तरह पिटाई, दलित युवक संदीप को प्रधान द्वारा धमकी का ऑडियो वायरल बाद अब एक युवक का कट्टा लिए फोटो वायरल होने से धनपतगंज ब्लाक का सरैया मझौवा गांव फिर सुर्खियों में है।बताया जाता है कि लगातार सुर्खियों में चल रहे इस गांव में प्रशासन के सामने कोरोना से ज्यादा बिगड़े हालातों से निपटने की चुनौती है। धनपतगंज ब्लाक के सरैया मझौवा गांव के मजरे (दाढ़ी का डिहवा) निवासी उत्तम सिंह पुत्र महेश सिंह की अवैध हथियार के साथ वायरल हो रही इस फोटो को देखकर अंदाज लगा सकते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी किधर जा रही है। ग्रामीण बताते हैं कि यह फोटो इसलिए वायरल की गई जिससे लोगों के बीच दहशत बनी रहे। ग्रामीणों की माने तो गांव का माहौल खराब करने में यहां से नवनिर्वाचित प्रधान शिव बहादुर सिंह उर्फ पिंकू सिंह एवं उनके पिता चन्द्रभान सिंह की बड़ी भूमिका है।
बताते हैं कि सरैया मझौवा गांव के जीते प्रधान अपने फायदे के लिए गांव में दहशत का माहौल बनाए रखना चाहते हैं।

प्लानिंग के तहत कराई जा रही घटनाएं– सूत्र

(सुलतानपुर)लगातार एक के बाद एक इस गांव में घट रही घटनाओं के पीछे सियासत जारी है। ग्रामीणों की माने तो हाथ में कट्टा लेकर फोटो खिंचाने वाला उत्तम सिंह तो सिर्फ मोहरा है पर्दे के पीछे से हाथ किसी और का है। सूत्र बताते हैं कि यह सब प्लानिंग के तहत कराया जा रहा है। सप्ताह पूर्व गुलशन पांडेय एवं आशुतोष तिवारी की जमकर पिटाई, दो दिन पूर्व इसी गांव के दलित युवक संदीप को प्रधान द्वारा दी गई थी धमकी।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक युवक की अवैध पिस्टल और अवैध तमंचा लहराते की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हालांकि तत्काल पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनउपुर गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी नकुल चौरसिया पुत्र मेंहीलाल चौरसिया हाथ में पिस्टल लहराते हुए ग्रामीणों में दहशत फैलाने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। ग्रामीणों में से जब कई एक लोगों ने फोटो सोशल मीडिया पर देखा तो पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए मुखबिर का सहारा लिया। जैसे ही मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी घर लौट आया है तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने लेकर आई है।

अवैध असलहे से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

उधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर दहशत भी है और चर्चा भी हो रही कि आखिर नकुल चौरसिया आए दिन ऐसे ही लोगों के बीच में दबंगई करता रहता है। उस पर जल्दी कार्रवाई नही होतीं अब अवैध असलहा लेकर अगर वो क्षेत्र में घूमेगा तो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

उधर जब पुलिस नकुल को लेकर थाने पहुंची तो खबर मिलते ही कई सफेदपोश उसे बचाने के लिए थाने पर पहुंच गए। आरोप है की खद्दरधारी पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। वहीं पुलिस इस बात की जांच में जुट गई।

डीएम ने कहा बगैर पूछे अगर तुम बोले तो थाने में बंद करा दूँगा, अधिकारी की सिट्टी पिट्टी हुई गुम, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.