- Advertisement -

पहली बारिश ने ही विजली विभाग की खोल दी पोल,ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।

0 529

पहली बारिश ने ही विजली विभाग की खोल दी पोल

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

पहली बारिश ने ही जनपद के विजली विभाग की पोल खोल दी है।जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के अलीपुर पॉवर हॉउस की सप्लाई बुधवार से ही बंद है तो वहीं ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा है कई गांवो में छाया है अँधेरा अलीपुर पावर हाउस की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित है कई घर तो ऐसे हैं जो कि जंगल के किनारे बसे हैं वहाँ के रहने वालों को जंगली जानवरों और विषैले जानवरो के डर से शाम से घर से निकलना हो रहा मुश्किल तो वहीरात के अँधेरे में विषैले जानवरों से भी डर सता रहा है तो वही जिम्मेदार अधिकारी केवल जेई नरसिंह है मौके मौजूद और अधिकारी नदारद हैं, ग्रमीणों ने बताया कि जेई से फोन पर बात से पता चला है कि मुड़ीला बाजार में अंडर ग्राउंड केबल मे हैं फाल्ट 1000 मीटर केबल लगना है अभी दो दिन तक सप्लाई चालू होना संम्भव नहीं है। उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि उनुरखा गाँव जौनपुर जिले के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण लाइट फाल्ट की समस्या आये दिन बनी रहती है जिसका ध्यान विजली विभाग को नहीं रहता उनुरखा गाँव में लाइट के कई खम्भे आंधी और बारिश से लटक गए हैं जिसकी खबर विजली विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों को होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है अगर खम्भे को सही नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोई अनहोनी हो सकती है विजली विभाग जल्द से जल्द समस्या का समाधान करे और अलीपुर पॉवर की सप्लाई जल्द से जल्द चालू कराए जिससे कई गांवो का अंधेरा प्रकाश में बदल सके। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा है कि अगर आज शाम तक सप्लाई नहीं चालू हुई तो कल पॉवर हॉउस का घेराव करेंगे।
समस्या है कि आज तीन दिन हो गए सप्लाई बंद हुए लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी तक सामने नहीं आया कि ग्रामीणों को सुलझया जा सके। सूचना के अनुसार पता चला है कि 1000 मीटर केबल फाल्ट है जो केबल बदलना पड़ेगा और केबल फैजाबाद से आना है लेकिन अभी कोई जिम्मेदार अधिकारी ये बताने को तैयार नहीं है कि अभी तक क्या कार्यवाही हुई है। जबकि सप्लाई से बाधित गाँव उनुरखा, उमरी,अहिरी फिरोजपुर,रामनगर सोठिया,पिपरी पट्टी, मरुई किशुनदासपुर,अलीपुर,सरावां समेत कई और गाँव सप्लाई न होने से अन्धेरे में अपना गुजर कर रहे हैं।

- Advertisement -

कूरेभार पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,देखे पूरी रिपोर्ट।


परिजनों का कहना #कच्चीशराब पीने से हुई मौत,वही #पुलिस का है मानना संदिग्ध परिस्थितियों में हैं मौत का कारण?।

Leave A Reply

Your email address will not be published.