- Advertisement -

पीएम किसान: आज बैंक खातों में ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये, लेकिन क्या आपका स्टेटस पर FTO हुआ जेनरेट?

0 730

पीएम किसान: आज बैंक खातों में ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये, लेकिन क्या आपका स्टेटस पर FTO हुआ जेनरेट?

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
भारत सरकार की देश के अन्नदाता किसान के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना पी एम किसान की जारी होगी आज 8 वीं किस्त किसानों को मिलेगा सीधे उनके बैंक खाते में 2000 रूपये।
करोड़ से अधिक लोग पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई वाली 2000 रुपये की किस्त का इंतजार खत्म हो गया। मोदी सरकार ने घोषणा की है कि आज 14 मई को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 8 वीं किस्त बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। एग्रीकल्चर मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि 14 मई को सुबह 11 बजे पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त आएगी। किसान लाभार्थी पहले चेक कर लें कि उनके स्टेटस पर अगली किस्त के बारे में Waiting for approval by state या Rft Signed by State Government या फिर FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ है या नहीं।

- Advertisement -

करीब आधा दर्जन गोवंशों की मौत की शिकायत पर सीडीओ अतुल वत्स की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप।

- Advertisement -

मां की सेवा के लिए एक आईएएस ने डीएम का पद ठुकराया,देखे क्या थी कहानी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.