- Advertisement -

पुलिस का धैर्य टूटा,जुलुश निकालने की कोसिस में हल्का बल प्रयोग।

0 669

पुलिस का धैर्य टूटा,जुलुश निकालने की कोसिस में हल्का बल प्रयोग

दूबेपुर मतगणना गेट के निकट पुलिस ने जब्त किया एक जीप भरकर फूल माला

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)

- Advertisement -


दूबेपुर ब्लॉक स्थित मतगणना स्थल का बाहर विजय जुलुश निकालने की भनक लगते ही पुलिस ने भांजी लाठियां।एसओ धम्मौर रवि कुमार,उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव, एसआई चित्रा सिंह,कुँवर प्रताप सिंह ने भीड़ को खदेड़कर तीतर बितर किया।इस दरम्याय पुलिस ने करीब एक कुंतल माला प्रत्याशियों के समर्थकों से जब्त किया।और जीप में डाल दिया।बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे धीरे धीरे आना शुरू हो गए हैं जिसके चलते पयागीपुर के आसपास लोगों ने मना करने के बावजूद चोरी-छिपे माला लेकर मतगणना की गेट के पास पहुंच रहे थे ।इस दरमियान धम्मौर एसओ रवि कुमार ने सूचना मिलते टीम के साथ लोगों को दौड़ाना शुरू कर दिया। पुलिस ने घेर कर उनके कब्जे से फूल मालाओं को जीप में रखा और प्रत्याशियों को शांतिपूर्वक चले जाने को कहा। लाउडहेलर से कहा गया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करें ।ना तो विजय जुलूस निकाला जाए और ना ही कहीं भीड़ इकट्ठा किया जाए ।फिजिकल दूरी बनाए रखी जाए।


कूरेभार क्षेत्र में हो रही मतगणना स्थल पर शान्ति व्यवस्था व कोविड गाईड लाईन का पालन कराने के लिए एसओ कूरेभार ने भीड़ लगाए लोगो को खदेड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.