- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 282

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-25.05.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना- करौंदीकला

थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा दिनांक 25.05.2021 को तलाश वांछित अभियुक्तगण के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 17/21 धारा 394/411भादवि से संबंधित अभियुक्त अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल शमद नि0ग्राम ढकवा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बरामदगी– अभियुक्त के कब्जे से 4500/ रुपये

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- थाना को0नगर से 10, थाना बल्दीराय से 02, थाना हलियापुर से 01, थाना गोसाईगंज से 05, थाना जयसिंहपुर से 07, थाना दोस्तपुर से 05, थाना अखण्डनगर से 01, थाना को0देहात से 03, थाना लम्भुआ से 04 कुल 38 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

[ यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर

थाना गोसाईगंज

घटना स्थल द्वारिकागंज के पास
घटना का प्रकार महिला बेहोश होने की सूचना

- Advertisement -

कृत कार्यवाही पीआरवी 2824 अपने निर्धारित पॉइंट पर थी, तभी कॉलर द्वारा सूचना मिली कि एक महिला जो बेहोशी की हालत में पड़ी है। सूचना मिलते ही पीआरवी व द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद महिला ने अपने पिता का नाम सरफराज गांव बंधुआ कला थाना बंधुआकला बताया । थाना बंधुआकला के माध्यम से परिजनों को सूचित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ
कमांडर का0 हरेन्द्र कुमार सिंह
सब कमांडर अमित भारती
पायलट श्याम जी मिश्रा

सीएमओ ऑक्सीजन प्लांट में कराएं जेनरेटर की व्यवस्था- डीएम।

कूरेभार सुल्तानपुर-विकास खण्ड कूरेभार के ग्राम प्रधानों का आनलाइन हुआ शपथ ग्रहण

सपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की हुई बैठक।

क्रिकेटर शिखर धवन का एक नया अंदाज़ लोगो को आया पसंद, हुआ वीडियो वायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.