- Advertisement -
पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-164
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-27.05.2021
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना-गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 237/ 21 धारा 147/148/149/323/307/341/504/427/188/ 269 आईपीसी व 03 महामारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश पांडे पुत्र मनोराम पाण्डेय नि0 बमरौली 2. सुरेंद्र यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम रामदासपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
थाना-को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-256/21 धारा 363/366/376d/323/504/506 भादवि व 5ठ/6 पास्को एक्ट में अभियुक्त विजय शंकर यादव पुत्र अर्जुन प्रसाद यादव निवासी मकदुमपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को उ0नि0 कमलेश यादव मय टीम द्वारा रोडवेज सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया।
थाना कुडवार
थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0 अ0सं0-179 21 धारा 307 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र स्वर्गी सुकाई निवासी ग्राम पूरे जगन मजरे नौगांवा रायतासी थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 122/2021 धार 307/308/147/452/323/504/506/427 भा0द0वि0 से सम्बंध 01 नफर अभियुक्त दीनानाथ पुत्र रामआसरे व 02 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बंधुआकलां से 03 थाना मोतिगरपुर से 01, थाना जयसिंहपुर से 09, थाना दोस्तपुर से 03, थाना अखण्डनगर से 02, थाना कादीपुर सें 06, थाना लम्भुआ से 08 कुल 32 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
- Advertisement -
थाना अखंड नगर
दिनांक 26/05/2021
घटनास्थाल घाटमपुर निकट चौकी बेलवाई
घटना का प्रकार एक्सीडेंट की सूचना
कृत कार्रवाई पीआरबी 2800 अपने निर्धारित पॉइंट पर भ्रमण सील थी तभी देखा कि एक व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल था, तत्काल पीआऱवी द्वारा घायल को CHC अखण्डनगर इलाज हेतु ले जाया गया । होश में आने के पश्चात घायल ने बताया कि अपने मोटरसाइकिल से अपने गृह जनपद जौनपुर जा रहा था तभी सामने नील गाय आ गई जिसके कारण बाइक से टक्कर हो गया । पुलिस द्वारा घायल के परिजनों को सूचित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरवी स्टाफ
कमान्डर -का. पुनीत चौरसिया +91 9935449053
पायलट – hg राम दयाल सिंह
कादीपुर के बाद अब लंभुआ में दलित स्वास्थ कर्मी पर हुआ प्राणघातक हमला।
औचक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी लखनऊ ने राशन की दुकान से महिला को घुमा दिया फोन,हुआ वीडियो वायरल।
योगी सरकार की महत्त्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की खुली पोल,हुआ धाराशाही,देखे पूरी रिपोर्ट।