- Advertisement -
पुलिस डायरी से,देखे जनपद में कहाँ और कितनो पर हुई कार्यवाही
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-18.05.2021
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी के पर्यवेक्षण में थाना धनपतगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अगई में दिनांक-16.05.2021 को हुई मारपीट की घटना तथा मारपीट से सम्बंधित वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष धनपतगजं को निर्देशित किया गया था । आज दिनांक 18/05/2021 को थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0असं0- 98 /21 धारा 342/307/323/504/506/500/501/188/269 आईपीसी व 03 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन तथा 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त 1- लल्लन मिश्रा पुत्र श्यामलाल. 2- गिरीश मिश्रा पुत्र श्यामलाल. 3- लल्लू उर्फ पृथ्वीराज पुत्र कुटुल्ली निवासीगण ग्राम अगई थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया
- Advertisement -
गिरफ्तार अभियुक्त-1- लल्लन मिश्रा पुत्र श्यामलाल. 2- गिरीश मिश्रा पुत्र श्यामलाल. 3- लल्लू उर्फ पृथ्वीराज पुत्र कुटुल्ली निवासीगण ग्राम अगई थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना धनपतगंग मह हमराह पुलिस टीम
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-18.05.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना गोसाईगंज
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त पृथ्वीपाल पुत्र शुभराती निवासी उघड़पुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी जिस सम्बंध में थाना स्थानीय में मु0अ0अ0-284/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
- Advertisement -
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कोतवाली नगर से 01, थाना धम्मौर से 07, थाना बल्दीराय से 03, थाना कूरेभार से 05, थाना गोसाईंगज से 02, थाना दोस्तपुर से 02 , थाना लम्भुआ से 05, थाना कोतवाली देहात से 07 कुल 32 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आखिर क्या थी वजह बुजुर्ग दलित को पीटने की,पुलिस ने एक मुकदमा लिखे जाने के बावजूद क्यों फिर एक और लिखा मुकदमा, देखे पूरी खबर।
[ कृपया अवगत कराना है कि थाना बन्धुआकलां अन्तर्गत ग्राम सिन्दुरी में अनिल कुमार मिश्रा तथान इनके भाई शिव सागर मिश्रा पुत्रगण देवीशंकर मिश्रा , दोनो भाईयों का आमने सामने घर है । दोनो घरो के बीच में खाली जगह छुटी है । आज दिनांक -18.05.2021 को बारिश होने के कारण अनिल मिश्रा के आगन में पानी भर गया गया था बारिश का पानी निकलने के लिए अनिल मिश्रा खाली स्थान पर मिट्टी हटा रहे थे । इसी बात को लेकर शिवसागर मिश्रा के लड़के अभिषेक व आकाश मिश्रा में कहा सुनी मारपीट हे गयी इसी दौरान आकाश मिश्रा के द्वारा असलहे से फायर कर दिया गया जिससे अनिल मिश्रा के जाघ में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गये । घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । मारपीट में देवीशंकर मिश्रा के सर में चोट तथा धर्मेन्द्र मिश्रा के हाथ में चोट आयी है । मौके पर पुलिस बल मौजूद है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
[ पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में कादीपुर सर्किल व जयसिंहपुर सर्किल के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर , क्षेत्राधिकारी कादीपुर व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर तथा कादीपुर सर्किल व जयसिंहपुर सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे है । महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारीरियों को कोविड गाइड लाइन का सतप्रतिशत अनुपालन कराने तथा साथ ही साथ भूमि विवादों को चिन्हित कर राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मामलों का निस्तारण कराया जायें । श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये गये –
01- पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट व्यवस्था प्रणाली को सुदृढं बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । लम्बित प्रार्थना पत्रो का निस्तारण कराया जाए,क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियो से वार्ता कर पुलिस व जनता के मध्य बेहतर सम्बंध स्थापित किये जाये ,क्षेत्र में जमीन सम्बंधि विवादो को चिन्हित कर राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मौके का स्थलीय निरीक्षण कर मामले का अविलम्ब उचित निराकरण कराया जाये आदि दिशा निर्देश दिये गये ।
- पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा महिलाओं सम्बंधी अपराधो की रोकथाम व एण्टीरोमियो अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें तथा यह भी अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी ।
- पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियो को प्रतिदिन अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैंदल गस्त कर , संदिग्ध वाहनो/ संदिंग्ध व्यक्तियो व बैंको की संघन चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
- थाने पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल FIR पंजीकृत कर विवेचना की जाए व मिशन शक्ति के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये ।
- पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा जनपद के थानों को यह भी निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर वांछित/वारण्टी/फरार/ ईनामिया आपराधियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाये ।
06.थानो पर लम्बित विवेचनाओ/आई0जी0आर0एस0 एवं जनसूचना का निस्तारण समय पर किया जाये ।
07.सम्मन,बी.डब्लू व नोटिस का तामिला सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष समय पर कराना सुनिश्चित करें ।
08.सप्ताह में एक दिन थानों पर पुलिस कर्मियो द्वारा स्वच्छता का अभियान चला कर थानो को स्वच्छ रखें ।