- Advertisement -

पेड़ गिरने से एक बार फिर प्रभावित हुई लाइट सप्लाई।

0 397

पेड़ गिरने से एक बार फिर प्रभावित हुई लाइट सप्लाई

- Advertisement -

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर में विजली की समस्या आये दिन हमेशा हो रही है एक सप्ताह पहले अखण्ड नगर विकास खण्ड के अलीपुर पॉवर हॉउस की सप्लाई पहली बारिश से चार दिन से बाधित रही जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद मामला आगे तक पंहुचा तो विजली विभाग में मची खलबली और रात को ही लखनऊ से स्पेशल टीम सुलतानपुर के लिए निकली और 24 घण्टे के अंदर सप्लाई चालू हुई आज सप्लाई चालू हुए तीन दिन भी नहीं हुआ
अलीपुर पावर हाउस की 33सप्लाई पर हीगुन गौरा में रात्रि 1.30 गिरा आम का पेड़ जिससे अलीपुर पावर की सप्लाई पुनः हुई है बाधित रात्रि से ही सप्लाई बंद है जिससे इस गर्मी में 35000 हजार की आबादी परेशान है प्रभावित जगह पर मौके पर पहुंची अलीपुर पावर हाउस की पूरी टीम सुबह 5 बजे से जेई नरसिंह के नेतृत्व में कार्य युद्ध स्तर पर चालू हुआ और जल्द से जल्द सप्लाई चालू करने के लिए पूरी टीम मेहनत कर रही है जेई नरसिंह ने बताया कि अलीपुर पावर हॉउस की पूरी टीम हर समस्या से लड़ने के लिए तैयार है विजली की हर समस्या को 24 घण्टे के अंदर सही करके सप्लाई जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास पूरी टीम हमेशा करती है कभी कभी समस्या कुछ ऐसी आ जाती है जो कि टीम के कार्य से बाहर होता है जिस वजह से समय ज्यादा लगता है। विजली विभाग के हैपी शुक्ला ने बताया कि कार्य बहुत तेजी से चल रहा है शाम तक सप्लाई पुनः चालू होने के लिए पूरी मेहनत की जा रही है उन्होंने ने बताया कि पेड़ काटते समय पेड़ में लगे मधुमखी के छत्ते ने बनाई नई समस्या विजली विभाग के कर्मचारियों को मधुमक्खियों ने किया घायल उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि विजली की समस्या आये दिन बनी रहती है जिसका प्रमुख कारण रोड के किनारे सूखे बड़े पेड़ पौधे जो आम जन मानस के लिए खतरा बने हैं आंधी और बारिश में सूखे पेड़ पौधे आये दिन रोड पर गिर जाते हैं जिससे आवागमन भी प्रभावित हो जाता है जिससे विजली व्यवस्था भी प्रभवित हो जाता है वन विभाग सूखे पेड़ पौधों को अगर कटवा दे तो यह समस्या कुछ हद तक कम हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.