- Advertisement -

बुधवार को विकास भवन में विधायक देवमणि दृवेदी ने सीएमओ व डीडीओ से जनता में पूछे जा रहे सवालों का मांगा जबाब।

0 457

सुल्तानपुर जनपद के चर्चित लम्भुआ विधायक देवमणि दृवेदी ने बुधवार को जिला विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनता में पूछे जा रहे कोरोना महामारी के सवालों को पर जबाब मांगने के लिए इन अधिकारियों से मिले।

दरअसल बुधवार को लम्भुआ विधायक देवमणि दृवेदी ने दो मकसद से साथ विकास भवन के सभागार में सीएमओ के साथ बैठने का निर्णय लिया।जिसमे उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता जनार्दन के लोग का कहना है कि कोरोना के खिलाफ जंग में आखिर जिले की हेल्थ विभाग की क्या तैयारी है ऐसे ही तमाम प्रश्न मुझसे पूछे जाते है, लोगो की तमाम उफाओह की स्थिति बनी रहती है लेकिन ऐसा नही हो पाता है कि कोई डायरेक्ट सीएमओ या किसी वरिष्ठ डॉक्टर से बातचीत कर सके और डॉक्टर के लिए भी संभव नहीं है कि सबको बात बतावें।मैंने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जो लोगो की अपेक्षाएं थी उनका प्रश्न था और वह सवाल हमने सीएमओ से किया और इस बात की जानकारी ले कर जनता को अवगत करूँगा।

- Advertisement -

वही विधायक के पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए सीएमओ डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एल टू में 37 पेशेंट हैं 330 में लगभग50 प्रतिशत खाली है
हमने कार्यदायी संस्था से डॉक्टर व स्टॉफ नर्सेज मिल गई हैं सबसे बड़ी समस्या स्वीपर की आ रही है जिसे जिलाधिकारी को अवगत करवाया गया है और उसकी भी समस्या दूर हो रही हैं।

- Advertisement -


#विधायक राजेशगौतम की मेहनत लाई रंग, जनपद का पहला ऑक्सीजन प्लांट शुरू


वर्दीधारीप्रेमिका का कारनामा,पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी के कहने पर उसके विपक्षी को अपने प्यार के झांसे में किया कैद,बाग में बुला कर साथी संग की कर दी हत्या।

Leave A Reply

Your email address will not be published.