- Advertisement -

भगवान परशुराम को बाहुबली कहने पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कोतवाली नगर में दी है तहरीर।

0 519

प्रेस विज्ञप्ति

समाज मे वैमनस्य फैलाने वाले अजय जायसवाल की हो गिरफ्तारी: वरुण मिश्र

- Advertisement -

पूर्व जिला पंचायत सदस्य व नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल के पति अजय जायसवाल द्वारा ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम व महान ऋषि महर्षि दधीचि पर अभद्र टिप्पणी व भगवान परशुराम जी को बाहुबली कहने पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है और अजय जायसवाल की गिरफ्तारी न होने तक लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजतक अजय जायसवाल पर कार्यवाही न करना ये दर्शाता है कि वो सामाजिक बंटवारे की समर्थक है जबकि अजय जायसवाल कई बार सामाजिक मर्यादाएं लांघ चुके हैं उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी,जिले का सामाजिक सौहार्द किसी कीमत पर नही बिगड़ने दिया जाएगा,कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक ने कहा कि इस कोरोना काल मे जहाँ 1 ओर जीवन का संकट है वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व समाज को बांटने में लगे हैं जो कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा,अधिवक्ता व सभासद अमोल बाजपेयी ने कहा कि अजय जायसवाल इस गंभीर संकट काल मे भी कभी शहर की जनता के साथ खड़े नही हुए लेकिन समाज को बांटने की सूची में सबसे आगे खड़े रहते हैं पहले इन्होंने हिन्दू मुसलमान करने की कोशिश की जब वहां असफल हुए तो अब ब्राह्मणों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं लेकिन शहर की जनता के सामने अब इनका चेहरा बेनकाब हो चुका है अब इनकी दाल गलने वाली नही है।

- Advertisement -

एक महिला ने सरकार से पूछा सवाल,इस लॉकडाउन में पुरुषों का निकल रहा है पेट,हुआ वीडियो वायरल,क्या है पूरी कहानी देखे वीडियो रिपोर्ट।

भाई ही भाई का बन बैठा दुश्मन, बारिश बनी इस आफत की जड़।

Leave A Reply

Your email address will not be published.