मतगणना में शामिल हो रहे एजेंट के पास नही होना चाहिए मोबाइल फोन, नही तो होगी सख्त कार्यवाही-एसपी।
प्रेस-नोट संख्या-131
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.05.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना को0देहात
थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 185/21 धारा 411 भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त अरमान पुत्र हैदर अली नि0- करुला, थाना- कोतवाली कटघर जनपद- मुरादाबाद, 02. सलीम पुत्र मो0 शफीक नि0- कोट गरबी, थाना- कोतवाली सम्भल, जनपद- सम्भल को 01 अदद डीसीएम वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर से 02, थाना बल्दीराय से 02. थाना गोसाईगंज से 02, थाना लम्भुआ से 02, थाना चांदा से 07, थाना हलियापुर से 08, थाना जयसिंहपुर से 01 कुल 24 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सुलतानपुर एसपी का निर्देश
कल रविवार को जिले के समस्त विकास खण्डों में संपन्न होने वाली मतगणना के दृष्टिगत 13 निरीक्षक 98 उपनिरीक्षक 100 हेड कांस्टेबल 400 आरक्षी 450 होमगार्ड एक कंपनी CRPF के साथ वीडियो कैमरा तथा 26 क्विक एक्शन टीमें व्यवस्थापित किए गए हैं ।
मतगणना स्थल पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराते हुए केवल एजेंटों को मतगणना स्थल तक जाने दिया जाएगा । लॉक डाउन के दौरान कोई व्यक्ति मतगणना स्थल के बाहर मौजूद नही रहेगा । कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा । उन्हीं एजेंटों को अंदर प्रवेश करेंगे जिनकी मतगणना होनी है । अन्य लोगो को उनका क्रम आने पर प्रवेश दिया जाएगा । साथ ही किसी भी एजेंट के पास कोई मोबाइल फोन नहीं रहेगा और ना ही एजेंट मतगणना समाप्त होने तक मतगणना स्थल से बाहर जाएगा । उन्होंने बताया कि चुनाव जितने वाले प्रत्याशियों को जुलूस निकालने पर कार्यवाही हो सकती है ।
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
बाइक सवार बदमाश बारात में दूल्हे के पिता के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर हुए फरार।
उनसे विछड़े हैं जैसे बछड़े से गैया बिछड़ी,और मेले में अपने लाल से मैया बिछड़ी,-कवि का मार्मिक कविता हो रहा वायरल।
सरकार के फरमान को एक व्यक्ति द्वारा गांव में की जा कर मुनादी का दिलचस्प वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल।