सीएमओ ऑक्सीजन प्लांट में कराएं जेनरेटर की व्यवस्था- डीएम।
डीएम द्वारा एल-2 हास्पिटल अमहट में कोविड संक्रमण के रोकथाम/बचाव आदि कार्यों के सम्बन्ध में की बैठक।
जिलाधिकारी द्वारा कोविड एल-2 हास्पिटल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का किया गया निरीक्षण।
सीएमओ ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से चलाने हेतु जेनरेटर की कराएं व्यवस्था- डीएम।
सुलतानपुर 25 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंगलवार के पूर्वान्ह में कोविड एल-2 हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से चलाने हेतु जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि प्लांट चलने में कोई समस्या न होने पाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय अमहट में कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु बैठक की। बैठक में डीएम ने जनपद में अब तक कोविड-19 के सुरक्षात्मक कार्यवाही/कार्यों की गहन समीक्षा कर आवश्य दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण का प्रसार कम हो रहा है। उन्होंने टीकाकरण के सम्बन्ध में भी अवगत कराया। डीएम द्वारा निर्देशित किया कि कोविड मरीजों का नियमित रूप से समुचित उपचार, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, मास्क लगाये जाने के साथ-साथ खान-पान आदि पर विशेष ध्यान दिये जायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 गोपाल, डीपीएम संतोष यादव, डीएमसी यूनीसेफ महेन्द्र कुशवाहा, डाॅ0 आदित्य दूबे, डाॅ0 लालजी सहित एल-2 चिकित्सालय के चिकित्सक/स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
कूरेभार सुल्तानपुर-विकास खण्ड कूरेभार के ग्राम प्रधानों का आनलाइन हुआ शपथ ग्रहण
सपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की हुई बैठक।
क्रिकेटर शिखर धवन का एक नया अंदाज़ लोगो को आया पसंद, हुआ वीडियो वायरल।