- Advertisement -

हारे हुए #प्रधान पद प्रत्याशी को रस्सियों में बांधकर रुह कंपाने वाली #तालिबानीसजा गई सुनाई,हुआ #वीडियोवायरल।

0 1,199

हारे हुए प्रधान प्रत्यासी का रस्सियों में बांध कर जम कर भीड़ ने बरसाए कोड़े,रूह काँपने वाली सुनाई सजा,हुआ वीडियो वायरल

शोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसको सीतापुर -जिले का बताया जा रहा है साथ ही पोस्ट किये यूजर ने लिखा है कि जीते हुए प्रधान ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी । और हारे हुए बुजुर्ग प्रधान प्रत्याशी को रस्सियों में बांधकर रुह कंपाने वाली तालिबानी सजा सुनाई, बुजुर्ग पर चारो तरफ से भीड़ कोड़े बरसा रही हैं। यह वीडियो अभी हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के हारे हुए प्रत्याशी का बताया जा रहा है इस वीडियो की पुष्टी के.डी न्यूज़ नही करता लेकिन यह वीडियो जहां का भी जिस स्थिति का हो इस पर पुलिस विभाग को मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है।

- Advertisement -


हारे हुए प्रधान प्रत्यासी का रस्सियों में बांध कर जम कर भीड़ ने बरसाए कोड़े,रूह काँपने वाली गई सजा सुनाई,मानवता को शर्मसार करती यह घटना,हुआ वीडियो वायरल

यूजर ने लिखा-

- Advertisement -

सीतापुर -जिले में जीते हुए प्रधान ने कानून व्यवस्था को दी खुली चुनौती । हारे हुए बुजुर्ग प्रधान प्रत्याशी को रस्सियों में बांधकर दी रुह कंपाने वाली तालिबानी सजा, बुजुर्ग पर बरसाए कोड़े!

भगवान परशुराम को बाहुबली कहने पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कोतवाली नगर में दी है तहरीर।

एक महिला ने सरकार से पूछा सवाल,इस लॉकडाउन में पुरुषों का निकल रहा है पेट,हुआ वीडियो वायरल,क्या है पूरी कहानी देखे वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.