- Advertisement -

आजादी के समय से एक ही परिवार में हैं अभी तक प्रधानी, पढे पूरी कहानी।

0 819

क्या आप जानते है कि आजादी से लेकर आज तक एक ऐसा परिवार भी है जो आजादी के बाद से भी प्रधानी उसी के परिवार में अभी तक चली आ रही है। पढे पूरी कहानी।

यूपी पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद आए रिजल्ट ने सभी को चौंका रखा है। एक परिवार ऐसा भी है जो आजादी के बाद से एक ही परिवार को प्रधानी संभालने का मौका मिला है, या फिर यूं कहें कि इस परिवार से अब तक प्रधानी गई ही नहीं।फिलहाल हम आप को बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद आए रिजल्ट ने सभी को चौंका रखा है।प्रदेश के कई जिलों में प्रत्याशियों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि कुछ ऐसे भी प्रत्याशी थे जिनकी मृत्यु के बाद जीत की घोषणा हुई। किसी ने वर्षों से प्रधानी संभाली थी तो किसी के परिवार में चार-चार प्रत्याशी जीतकर आए।

- Advertisement -

यूपी के शाहजहांपुर जिले के विकासखंड खुदागंज का हैं यह परिवार

गौरतलब हो कि यह परिवार है यूपी के शाहजहांपुर जिले के विकासखंड खुदागंज का। इस ब्लॉक के गांव पहाड़ीपुर भूपत में आजादी के बाद से एक ही परिवार में प्रधानी रही। आजादी के बाद सबसे पहले किशन लाल गंगवार वैध इस ग्राम पंचायत से प्रधान रहे।

वर्ष 1965 से 2021 तक की क्या है स्थिति

वर्ष 1965 में उनके पुत्र विश्वमित्र गंगवार प्रधान चुने गए। बाद में विश्वमित्र गंगवार के पुत्र यज्ञ देव गंगवार वर्ष 1989 से 1995 तक प्रधान रहे, जिसके बाद वर्ष 2000 में गांव के ही राजेंद्र गंगवार प्रधान चुन लिए गए। 5 वर्ष कार्यकाल पूरा होने के बाद पुनः2005 से 2021 तक सुधीर गंगवार की मां यज्ञ देव गंगवार की पत्नी महादेवी गंगवार इस ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर काबिज रहीं। इस बार सुधीर कुमार गंगवार की पत्नी रूबी गंगवार ने 261 मत से जीत दर्ज की।
लखौहा गांव से 576 वोट पाकर सुधीर हुए विजयी
तिलहर। ग्राम पंचायत लखोहा में 576 वोट पाकर युवा प्रत्याशी सुधीर कुमार गंगवार ने जीत हासिल की।प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया।


शनिवार की शाम को अपने समर्थकों के साथ पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू को पुलिस ने लिया हिरासत में, जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के खेल से जोड़ जा रहा है देखा।

गांव के मतदाताओं का जो उसका कर्ज हैं वह गांव का विकास कर आकर उतारेंगे-सुधीर कुमार गंगवार

गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सुधीर कुमार गंगवार शुरू से ही समाज सेवा के रूप में चर्चित रहे हैं। सुधीर कुमार गंगवार ने कहा कि गांव के मतदाताओं ने जो उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें बड़ी जीत दिलाई है उसका कर्ज वह गांव का विकास कर आकर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा और गांव के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान होगा।

- Advertisement -

एक से बढ़ कर एक अवधी गीत से अंशिका उपाध्याय ने मचाया धमाल।

ऑक्सीजन रेग्युलेटर की कालाबाजारी कर रहे संचालक को एसडीएम गौरीगंज व सुल्तानपुर की पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा।

देर शाम बच्चों के विवाद में मामला इस कदर बिगड़ा कि..

दो दिन से दुधमुंहे बच्चें के साथ प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका बैठी भूखहड़ताल पर।

योगी सरकार के फरमान की उड़ रही हैं धज्जियां, नही हो पा रहा है 18 वर्ष के ऊपर युवावों का वैक्सीनेशन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.