- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-लगातार हो रही बारिश से गिरा गरीब का छप्पर नुमा आशियाना,32 वर्षीय युवक की हुई मौत

0 622

लगातार हो रही भीषण बारिश ने बरपाया कहर।बीती बुधवार की रात कूरेभार थाना क्षेत्र के सेउर गांव के गौरिया का पुरवा मौजे में छप्पर गिरने की चपेट में आया 32 वर्षीय युवक की दबकर हुई दर्दनाक मौत। मिली जानकारी के अनुसाय सेउर गांव के गौरिया का टोला में बारिश के कारण गिरा छप्पर। मृतक युवक इंतियाज उर्फ मुन्ना पुत्र इस्तिखार के रूप में हुई पहचान। ग्रामीणों की मदत से घायल को भेजा गया था सीएसची कूरेभार, परंतु घायल की हालत गंभीर स्थित देख सीएचसी से घायल मुन्ना को रेफर किया गया जिला अस्पताल। जहां इलाज के दौरान मुन्ना की हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

हारे हुए #प्रधान पद प्रत्याशी को रस्सियों में बांधकर रुह कंपाने वाली #तालिबानीसजा गई सुनाई,हुआ #वीडियोवायरल।

- Advertisement -

- Advertisement -

भगवान परशुराम को बाहुबली कहने पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कोतवाली नगर में दी है तहरीर।

एक महिला ने सरकार से पूछा सवाल,इस लॉकडाउन में पुरुषों का निकल रहा है पेट,हुआ वीडियो वायरल,क्या है पूरी कहानी देखे वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.