- Advertisement -
कूरेभार सुल्तानपुर -सीएचसी कूरेभार पर समय से नही मिल पा रही है कोरोना की दूसरी डोज
कूरेभार क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजनों को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की सीएचसी एवं पीएचसी प्रतिदिन कोविड-19 टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा था। लोगो की सुविधा को देखते हुए कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतरिक्त महिलो आशापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कर्मियों द्वारा प्रतिदिन कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य केंद कूरेभार पर वैक्सीन की कमी का हवाला देकर वैक्सीनेशन का कार्य ठप है। जिससे वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने वाले बुजुर्गों को समय से दूसरी खुराक नहीं मिल पाई।
प्रदेश सरकार के दावों की खुली पोल,विजयी जुलूस के साथ हुई फायरिंग, #वीडियोवायरल ।
- Advertisement -
- Advertisement -
#कोरोनो महामारी से हो रही मौत पर गीतकार ने लिखी समाज की पीड़ा। मिलत नइखे लकड़ी कफनवव ओराता, काहे तू खेल अइसेन खेलले विधाता,लड़की के गाये गीत ने मचाया धमाल।