- Advertisement -

डीएम एसपी ने किया जेल का निरीक्षण,पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 300

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-बन्धुआकला

- Advertisement -

थाना-बन्धुआकला पुलिस टीम मु0अ0सं0-51/21 धारा-307/323/504/34भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.शिवसागर मिश्रा पुत्र देवीशंकर 02.आकाश मिश्रा पुत्र देवीशंकर मिश्रा को मय एक अदद अवैध तमन्चा,एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-52/21 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कोतवाली देहात

थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-206/21 धारा-498A/304B/316भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण 01.प्रेमा देवी पत्नी छोटेलाल 02.लवकुश पटेल पुत्रगण छोटेलाल पटेल 03.अंकुश पटेल 04.अखिलेश पटेल पुत्र रामजी वर्मा निवासीगण-मतई का पुरवा,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-181/2021 धारा-2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त 01.पवन सिंह पुत्र स्व0 इन्द्रभान सिंह निवासी-हड़हा, थाना-लम्भुआ, जनपद-सुलतानपुर मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-209/21 धारा -3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-गोशाईंगज

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-163/21 धारा-363/366भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 07,थाना-लम्भुआ से 01,थाना-हलियापुर से 03 कुल 11 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज दिनांक 20.05.2021 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा जिला कारागार सुल्तानपुर का औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान बन्दीगृह/बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण करने के साथ ही साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों एवं अन्य निर्देशों के प्रति जागरूक किया गया। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में बताया गया । जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कूरेभार सुल्तानपुर-लगातार हो रही बारिश से गिरा गरीब का छप्पर नुमा आशियाना,32 वर्षीय युवक की हुई मौत।

हारे हुए #प्रधान पद प्रत्याशी को रस्सियों में बांधकर रुह कंपाने वाली #तालिबानीसजा गई सुनाई,हुआ #वीडियोवायरल।

भगवान परशुराम को बाहुबली कहने पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कोतवाली नगर में दी है तहरीर।

एक महिला ने सरकार से पूछा सवाल,इस लॉकडाउन में पुरुषों का निकल रहा है पेट,हुआ वीडियो वायरल,क्या है पूरी कहानी देखे वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.