- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 285

प्रेस-नोट संख्या-149

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-16.05.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना- धम्मौर

थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना मु0अ0सं0- 145/21 धारा 147/307/353/332/ 188/269/504/506 भा0द0वि0, 3 महामारी अधिनियम, 56 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 7 आपराधिक कानून अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अरमान पुत्र गुलाम मोहम्मद उर्फ बब्बू, महमूद उर्फ महफूज उर्फ बन्ने पुत्र मो0 समी नि0गण- रसूलपुर थाना- धम्मौर, जनपद-सुलतानपुर को बहादुरपुर तिराहा से गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 संत कुमार सिंह
  2. हे0का0 संताष कुमार
  3. का0 विक्रांत

थाना-जयसिंहपुर

थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-192/21 धारा 147/148/336/323/308 आईपीसी से सम्बन्धित के वांछित 3 नफर अभियुक्त 1. सोनू पुत्र मुस्लिम 2. सब्बन पुत्र करामत 3. कियामत पुत्र नाजिम नि0गण गंगेव थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

- Advertisement -

थाना-गोसाईगंज

  1. दिनांक 15.05.2021 को समय लगभग 18:00 बजे ग्राम मुंगर में शिया व सुन्नी समुदाय के द्वारा एकत्रित होकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आपस में एक-दूसरे के साथ मारपीट की घटना कारित की गई थी । दोनों पक्ष पूर्व में जमीनी विवाद हुये मारपीट व मुकदमें को लेकर आमने-सामने हो गए एवं पथराव करने लगे । घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षो को अलग-अलग करते हुए शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया। इस संबंध में उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 265/21 धारा 188/269/353/504/506 आईपीसी व 03 महामारी अधिनियम तथा 7 सीएलए एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कुल 17 अभियुक्तों 1. अब्दुल कलाम पुत्र अमीन, 2. चांद बाबू पुत्र अब्दुल्लाह, 3. उस्मान पुत्र मो0 हफीज, 4. हमीद पुत्र मो0 वाहिद, 5. अब्दुल सलाम अंसारी पुत्र अजमतउल्लाह 7. नूर मोहम्मद पुत्र कादिर, 8. नसरुल्ला पुत्र अलहम, 9. वकार पुत्र जरार हुसैन, 10. सैफ अब्बास पुत्र जीशान हैदर, 11. इमाम हैदर पुत्र जरार हुसैन 12. मोहम्मद हैदर पुत्र सरवर हुसैन, 13. मोहम्मद जाफर पुत्र माशूक अली, 13. शहजादे पुत्र साहब हुसैन, 14. फरमान हैदर पुत्र जीशान हैदर, 15. शमशेर अहमद पुत्र उमर, 16. अकबर पुत्र अजमल हुसैन, 17.साहेब हुसैन पुत्र जान मोहम्मद निवासीगण मुंगर, थाना- गोसाईगंज, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया है ।
  2. थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 68/21 धारा 2/3 वन यूपी गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रुखसार अहमद पुत्र स्व0 इरफान अहमद नि0 चांदगद मौजा मन भरिया थाना कमरौली जनपद- अमेठी को गिरफ्तार किया गया है ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- जयसिंहपुर से 11, थाना को0देहात से 02, थाना करौंदीकला से 01, थाना चांदा से 06, थाना लम्भुआ से 12, थाना दोस्तपुर से 03, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना बल्दीराय से 01, थाना हलियापुर से 04, थाना कुड़वार से 01 कुल 43 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आज दिनांक 16.05.2021 को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव महोदया मोनिका एस. गर्ग का आगमन जनपद सुलतानपुर में हुआ, जहाँ नोडल अधिकारी द्वारा पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में गार्द की सलामी ली गयी । तत्पशचात उनके द्वारा जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कोविड-19 के विषय पर गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप शहरों व गाँवों में तेजी से लोगो को संक्रमित कर रहा है, जिससे लोग अपनी जान तथा रिश्तेदारों को खो रहे है । महामारी के समय लोगो को अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी है । मास्क का उपयोग करते रहे, सोशल डिस्टेंश का पालन करें , हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग करना न भूले । पिछले 1 वर्षों से कोरोना के बचाव के उपाय चल रहा है । जिसे सभी को पालन करना चाहिए, लापरवाही न करें, जिससे हम संक्रमित हो जाए । सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है तथा वैक्सीन के सम्बन्ध में जो भ्रांतिया फैली है उसे दूर कर लोगों को जागरुक करना है । भ्रम की स्थिति को दूर करने हेतु जारुकता कार्यक्रम चलाया जाए और सभी इस संकट की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए घरों में सुरक्षित रहकर जरुरतमंद की सेवा भी की जाए। नोडल अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

कोरोनो संक्रमित महिला की डेड बॉडी गांव पहुँचते ही हुड़दंगी युवको का हंगामा, पुलिस से की हाथापाई।

शोशल मीडिया पर महिला सरपंच का वीडियो मचाया धमाल,मिल रही हैं चारो तरफ से तारीफ, देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.