- Advertisement -

लॉकडाउन के अनुपालन में कारोबारियों पर सीओ सिटी की बड़ी कार्यवाही,मचा हड़कंप।

0 431

लाक डाउन के अनुपालन में सख्त हुई खाकी, गिरफ्तारी

सुल्तानपुर जनपद के क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग अभियान के दौरान दर्जनभर दुकानदारो के ऊपर कार्यवाही की गईं, इस सभी कारोबारियों को नगर कोतवाली लाया गया जहां जुर्माने के बाद दोबारा उल्लंघन नहीं करने की शर्त पर रिहा किया गया। वही दोबारा लॉकडाउन उल्लंघन करने वालो पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल ने 10हजार जुर्माना व महामारी एक्ट का मुकदमा करने के नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान सीओ सिटी ने अनावश्यक घूम रहे लोगो को सुधरने की नशीहत दी अगर और आगे से ना मानने पर जेल भेज देने का अल्टीमेटम भी सुना दिया।

- Advertisement -


*#लाकडाउन के #अनुपालन में सख्त हुई खाकी,कई कारोबारी हुए गिरफ्तार*

इस पूरे मामले पर
क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल ने मीडिया को जानकारी दी।

#अमेठी-नर्सेज डे पर मिशाल बनी पूनम मिश्रा,देखे पूरी खबर

- Advertisement -

बहन की पुकार पर बंगलौर से भाई ने पुलिस से की फरियाद,साहब बचा लो मेरी बहन को..

गंगा जमुनी तहजीब का देखे नज़ारा, हिन्दू बाहुल्य गांव में अकेले मुस्लिम परिवार ने प्रधान पद पर की जीत दर्ज।

पंचायत चुनाव में हार का नतीजा है कि हमको व हमारे समर्थकों को किया जा रहा है परेशान-बाहुबली मोनू सिंह।


#कोरोनामहामारी के इस आपदा की घड़ी में भूख से परेशान मरीजो व तीमारदारों तक #आरएसएस सेवक पहुँचा रहे भोजन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.