सेवा दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का बलिदान दिवस- वरुण मिश्र
सेवा दिवस” के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का बलिदान दिवस, वरुण मिश्र
युवा कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष वरुण मिश्र की अगुवाई में स्वर्गीय राजीव गाँधी का बलिदान दिवस जिले के हनुमानगंज कस्बे में सेवा दिवस के रूप में लोगों को मास्क व बिस्किट बांटकर किया गया,इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने लोगों से हमेशा मास्क लगाने की अपील की उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गाँधी जी देश के लोगों को विज्ञान एवं स्वास्थ्य के मामले में आत्मनिर्भर देखना चाहते थे हम सब यदि मास्क लगाने की आदत डाल लें तो इस महामारी को हराया जा सकता है और यही स्वर्गीय राजीव गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का सपना था कि इस देश का नौजवान देश की मजबूती और लोकतंत्र को मजबूत करे इसीलिए उन्होंने तमाम विरोध के बावजूद भी 18 साल की उम्र में नौजवानों को मतदान का अधिकार दिलाया,कार्यक्रम के संयोजक व युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दीपक सोनी ने लोगों से शोसल डिस्टेंसिंग का पालन एवं बिना काम घर से बाहर न निकलने की अपील की युवा कांग्रेस नेता अमित पाठक अर्जुन ने कहा कि नौजवान स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का ऋणी है कंप्यूटर देश मे लाकर उन्होंने इस देश के नौजवानों पर उपकार किया था इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनेश्वर उपाध्याय, सर्वेश बरनवाल, अरुण पाठक, नीलेश मिश्रा, आकाश अग्रहरि, विनय यादव समेत दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भवदीय
वरुण मिश्र
जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सुल्तानपुर।
कूरेभार पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,देखे पूरी रिपोर्ट।
परिजनों का कहना #कच्चीशराब पीने से हुई मौत,वही #पुलिस का है मानना संदिग्ध परिस्थितियों में हैं मौत का कारण?।