उनुरखा में तीसरी बार कैम्प लगाकर किया गया वैक्सिनेशन।
उनुरखा में तीसरी बार कैम्प लगाकर किया गया वैक्सिनेशन
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव में प्रार्थमिक विद्यालय उनुरखा पर स्वास्थ्य विभाग अखण्ड नगर द्वारा तीसरी बार कैम्प लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया गया वैक्सिनेशन को सफल बनाने में गाँव के युवाओं ने निभाई मुख्य भूमिका जहाँ अखण्ड नगर स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशा और आगनवाणी कार्यकर्ता कोविड-19 की सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण को बनाया सफल। टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि उनुरखा ग्राम सभा में तीसरा कैम्प है जहाँ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को पहला टीका लगाया गया जिसमे कुल लक्ष्य 50 वैक्सिनेशन रखा गया। ग्राम सभा के कोटेदार श्याम नारायण तिवारी ने टीका लगवाया और लोगों को मास्क लगाने और उचित दूरी बना कर टीकाकरण को सफल बनाने के लिए किया जागरूक और मौजूदा ग्राम प्रधान अजय कुमार ने ग्रामीणों को वैक्सिनेशन को सफल बनाने में युवाओं को मुख्य भूमिका निभाने की सराहना की और सभी को टीकारण अभियान को सफल बनाने की आग्रह किया कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा उनुरखा गाँव जौनपुर और सुलतानपुर जनपद के बॉर्डर पर और विकास खण्ड के मुख्यालय और CHC से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ तक पहुचने के लिए ग्रामीणों को गड्ढे वाली सड़कों और कीचड़ वाली सड़क से गुजर कर जाना पड़ता है हर दिन कई लोग सड़क पर स्लीप खाकर गिर जाते हैं और चोट लग जाती है जिसको देखने वाला कोई नहीं है अलीपुर बाजार की सड़क इतनी खराब है जहाँ पर पैदल चलना दुर्लभ है और यही हालत उनुरखा से अखण्ड नगर तक का है ऐसे में ग्रामीणों को बारिश के मौसम में CHC तक पहुचना मुश्किल है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान गाँव गाँव जाकर कैंप लगाकर वैक्सिनेशन को सफल बना रहा है जिसको सफल बनाने में गाँव के युवा अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे पहले उनुरखा गाँव में दो बार वैक्सिनेशन कैम्प लगाया जा चुका है जिससे ग्रामीण लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इस मौके पर गाँव के युवाओं ने मुख्य भूमिका निभाई युवाओं ने ग्रामीणों को घर घर जाकर जागरूक किया और बाइक पर बैठा कर वैक्सिनेशन सेंटर लेजाकर कराया टीकाकरण इस मौके पर पूर्व प्रधान सत्यनारायण तिवारी, बी डी सी सन्तोष तिवारी,आंगनवाणी कार्यकर्ता सरस्वती, प्रसिद्ध नारायण तिवारी,जय भगवान तिवारी, वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी,प्रेमचंद तिवारी,विजय नारायण तिवारी,राम प्रताप तिवारी,हरिश्चन्द्र तिवारी,राम उजागिर राजभर,शुभम तिवारी,अभिषेक पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश तिवारी,अभिषेक तिवारी,नवीन तिवारी,अनूप तिवारी,रामपूजन,रामचेत मौर्या,अंकित तिवारी,अम्बे प्रसाद तिवारी,राहुल तिवारी,अजय तिवारी,सूर्यप्रकाश तिवारी समेत गाँव के अन्य युवा मौजूद रहे।
सीडीओ अतुल वत्स ने जनपद के सभी वीडियो के साथ गूगल मीट से की समीक्षा,चेतावनी जारी।
स्टे आर्डर की कॉपी को दरकिनार कर पुलिस पढ़ा रही थी उल्टा पहाड़ा,लेकिन।
सुल्तानपुर की शान बना 100 फिट का ऊंचा तिरंगा