- Advertisement -

ऊषा सिंह और उनके पति शिवकुमार सिंह द्वारा भाई #सोनूसिंह और #मोनूसिंह को जेल भेजने की दी जा रही हैं #धमकी,डरने वाली नही हूँ, #अर्चनासिंह

0 959
     SCRIPT:-

ANCHOR- सुल्तानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अर्चना सिंह ने विरोधी प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा सत्ता के इशारे पर उन्हें विपक्षी प्रत्याशियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है इससे वे डरने वाली नही हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे अपना नही बल्कि जिले का विकास करने आई हैं। अर्चना ने साफ कहा कि अगर इन्होंने विकास किया होता तो आज ये नौबत न आती। लिहाजा वे सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है।

V/O- 1 दरअसल अर्चना सिंह इसौली के पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह और धनपतगंज के पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू की छोटी बहन हैं। इन्होंने पहली बार वार्ड नम्बर 24 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और भारी मतों से निर्वाचित हुई। अब वे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी हैं। आज अर्चना अचानक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुची और शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शासन सत्ता के दबाव में विरोधी प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह द्वारा अब उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। इतना ही नही जो उनके समर्थित प्रत्याशी हैं उन्हें भी मेरे पक्ष में मतदान न करने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। ऐसा न करने पर समर्थित प्रत्याशियों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। अर्चना द्वारा एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में ये भी आरोप लगाया गया है की ऊषा सिंह और उनके पति शिवकुमार सिंह द्वारा भाई चन्द्र भद्र सिंह और यशभद्र सिंह को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है ताकि ये लोग आराम से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो सकें। फिलहाल अर्चना ने कहा कि वे किसी से डरने वाली नही हैं उन्होंने कहा कि विधायको को विकास करना चाहिये लेकिन वे बदला लेने में जुटे हुये हैं। उन्होंने साफ कहा कि मेरे साथ पक्षपात रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने सांसद मेनका गांधी और सदर विधायक सूर्यभान सिंह के लिये साफ कहा कि वे उनकी बेटी की उम्र की हैं लिहाजा पक्षपात बन्द करें। उन्होंने साफ कहा कि मैं अपना विकास करने नही नही आई बल्कि जिले का विकास करने आई हूँ।

- Advertisement -

- Advertisement -

#सत्ता के इशारे पर #विपक्षियों द्वारा लगातार दी जा रही है धमकी,डरने वाली नही हूँ मैं, #अर्चनासिंह

बाइट- अर्चना सिंह-प्रत्याशी- जिला पंचायत अध्यक्ष सुल्तानपुर

V/O- 2 वहीं पुलिस अधीक्षक ने अर्चना के शिकायती पत्र पत्र पर उन्हें आश्वस्त किया है कि चुनाव भयमुक्त और निष्पक्ष होगा। एसपी ने कहा कि हर जिला पंचायत सदस्यों की तरह उन्हें भी दो पुलिस के सुरक्षाकर्मी दिए गए लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है।

बाइट- डॉ० विपिन कुमार मिश्रा- एसपी सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.