कादीपुर विधायक ने कादीपुर से अखण्ड नगर मार्ग का शिलान्यास
कादीपुर विधायक ने कादीपुर से अखण्ड नगर मार्ग का शिलान्यास
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील से अखंड नगर को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का आज मंगलवार को कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने निर्माण कार्य का विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
बताते चलें कि कादीपुर से अखण्ड नगर मार्ग बहुत चालू और आवागमन से भरा रहता है जिसको चौड़ीकरण के लिए करीब 5 वर्षों से मांग चल रही थी बारिश के समय में उस रोड पर पैदल चलना भी दुर्लभ था कुछ दिनों पहले उस समय के वार्ड नंबर तीन के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य शुशील शुक्ला(पिंकू शुक्ला) ने कादीपुर अखण्ड नगर मार्ग को चौड़ीकरण के लिए बहुत कठिन प्रयास किया था और जब बात आगे नहीं बनी थी उन्होंने इस बात का विरोध जताते हुए क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर पिछले बरसात के मौसम में सड़क जाम कर सड़क पर धान की रोपाई की थी और विरोध जताया था जिसका रिजल्ट तुरन्त मिला था और जिसका परिणाम आज सामने है कि आज कादीपुर अखण्ड नगर मार्ग का शिलान्यास होना सुनिश्चित हो पाया कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने भी अपना पूरा प्रयास किया था कि उनके कार्यकाल में यह कार्य हो जाये। कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि कादीपुर अखण्ड नगर मार्ग एक ऐसा मार्ग है जो कि चार जिलों को एक साथ जोड़ता है अगर कादीपुर से कोई अखण्ड नगर पहुच जाये तो वहाँ से अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर और सुलतानपुर आसानी से पहुँच सकता है उन्होंने कहा कि कादीपुर से अखण्ड नगर पहुचाने से पहले अलीपुर बाजार पड़ती है अलीपुर बाजार के चौक से उनुरखा की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगभग दो किलोमीटर तक रोड इतना खराब है कि अगर कोई पैदल या साइकल या मोटरसाइकल से जा रहा है और अगर दुर्भाग्य बस वो फिसल गया तो वह शक्स बुरी तरह से घायल हो जायेगा और उसके कपड़े पूरे कीचड़ से सन उठेंगे अगर विधायक जी अलीपुर बाजार चौक से उनुरखा मार्ग को अपने निधि से दो किलो मीटर तक इंटरलॉकिंग या पक्की सड़क दें दें तो अलीपुर बाजार का उद्धार हो जाता और क्षेत्र की जनता खुशहाल हो जाती मगर अफसोस इस बात का है कि विधायक जी तो कार से जाते हैं और महीने में कभी एक बार उस मार्ग से उनका जाना हुआ होगा तो क्षेत्र की जनता का दर्द समझने में उन्हें समय तो लगेगा ही।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुशील शुक्ला(पिंकू शुक्ला), उनुरखा प्रधान अजय कुमार,महमदपुर प्रधान रमेश कन्नुजिया, नासदपुर प्रधान विशाल तिवारी, अलीपुर पॉवर हॉउस से हैपी शुक्ला, उनुरखा कोटेदार श्याम नारायण तिवारी,अलीपुर बैंक के फील्ड ऑफिसर आलोक सिंह, उनुरखा निवासी डॉ पारस नाथ तिवारी,अशोक तिवारी(टी टी),हरिश्चन्द्र तिवारी,प्रेमचंद्र तिवारी,बाबा विश्वनाथ बुक डीपो के संचालक शिवदत्त दूबे, पत्रकार दिनेश कुमार तिवारी,ठाकुर प्रसाद दूबे,शिक्षक डॉ आलोक तिवारी,अमरीश पाण्डे,दिव्यांश विक्रम सिंह,अभिषेक तिवारी,भुवनेश्वर दत्त दूबे(मालिक दूबे) अम्बे प्रसाद तिवारी,ज्ञान प्रकाश तिवारी,विजय नारायण तिवारी,नवीन तिवारी,सतीश यादव,अभिषेक पाण्डे समेत अन्य ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए खुशी जताई।
#डीएम हो तो ऐसा, ना #कोर्ट ना गवाह फैसला आन दी स्पॉट,कहा सभी को जेल में ठूंसो,चर्चित जिलाधिकारी का फरमान।