- Advertisement -

चाचा की नृशंस हत्या करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर मय आलाकत्ल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0 404

थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा फावड़े के बेंट से अपने चाचा को पीट-पीट कर नृशंस हत्या करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर मय आलाकत्ल बरामद कर किया गिरफ्तार

दिनांक-28.06.2021 को वादी श्री संजय पुत्र लैसू निवासी-फाजिलपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर द्वारा थाना-जयसिंहपुर अन्तर्गत एक तहरीर दिये के उनके पिता लैसू की उनके चचेरे भाई रामभवन पुत्र लोहरी निवासी-फाजिलपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर द्वारा फावड़े के बेंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी है। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-257/21 धारा-302/323/506भा0द0वि0 बनाम रामभवन पुत्र लोहरी निवासी-फाजिलपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन मिश्र द्वारा अपराध के सत्य खुलासे व अपराधी की गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर श्री राधेश्याम शर्मा के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर के नेतृत्व में थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुये अभियुक्त रामभवन पुत्र लोहरी निवासी-फाजिलपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशा देही पर आलाकत्ल एक अदद फावड़े का बेंट बरामद किया गया ।
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने जुर्म को स्वीकार करत हुये बताया कि दिनांक-27.06.2021 को मेरे चाचा लैसू से पानी निकास को लेकर कहासुनी व विवाद हुआ था जो बात मुझे नागवार गुजरी । मौके की तलाश कर जब दूसरे दिन सुबह मेरे चाचा खेत की तरफ गये वहीं पर मेरे द्वारा फांवड़े के बेंट से उनके सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी गयी ।

- Advertisement -

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. रामभवन पुत्र लोहरी निवासी-फाजिलपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -

बरामदगी

  1. आलाकत्ल एक अदद फावड़ा का बेंट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.प्रभारी निरीक्षक हीरा सिंह थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक गौरव अवस्थी थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
03.मुख्य आरक्षी हरीराम यादव थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
04.आरक्षी रणजीत यादव थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
05.आरक्षी उमेन्द्र वर्मा थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर।

10 जुलाई को लग रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक हुई आयोजित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.