- Advertisement -

चौकीदार की प्रेमिका ने गहना चुराने का लगाया आरोप तो प्रेमी चौकीदार ने रात में मिलने के बहाने बुला कर हँसिया से कर दी हत्या।

0 603

करनी थी गांव की चौकीदारी करने लगे रात में महिला से रास लीला,जब फॅसे तो कर दी प्रेमिका की हत्या।

गहना गायब करने के आरोप से झलल्लाया प्रेमी ने प्रेमिका को बुला कर हँसिया से मार कर हत्या कर दी यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर का है जहाँ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत मिश्रपुर सलारपुर निवासिनी सुनीता निषाद उम्र 35 वर्ष पत्नी झज्झर निषाद अपने घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर शौच लिए गयी थी । वही पर सुनीता निषाद का शव मृत अवस्था में मिला था । सूचना तत्काल मौके पर पुलिस पहुचकर जांच पडताल की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतिका के गांव के निवासी राजकुमार उर्फ कल्लू पुत्र स्व०रामसूरत का महिला से प्रेमप्रसंग चल रहा था । कुछ दिन पहले महिला के घर से कुछ जेवर गायब हो गये थे । महिला द्वारा कहां जा रहा था कि प्रेमी राजकुमार द्वारा ही जेवर गायब किये है, तथा गायब जेवरातों को वापस करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी क्रम में घटना वाली रात महिला द्वारा राजकुमार को मिलने के लिए बुलाया गया था।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुलाकात के दौरान दोनों में झगड़ा होने पर उत्तेजित होकर आरोपी द्वारा महिला को हसिया से वार कर हत्या कर दी गयी ।

- Advertisement -


करनी थी गांव की #चौकीदारी करनेलगे रात में महिला से #रासलीला,जब फसने लगे तो प्रेमिका की कर दी समाप्त जीवन लीला।

- Advertisement -

पुलिस द्वारा आरोपी राजकुमार को मय आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

लाइनमैन हो कर सरकारी जमीन पर कर रहा है कब्जा,पावल जी यह शाम तक अपनी पोस्ट पर नही दिखना चाहिए, चर्चित जिलाधिकारी का हुआ वीडियो वायरल।

संदिग्ध परिस्थितियों पुलिस कस्टड़ी में युवक की मौत पर एसओ, दरोगा समेत कई पर हुई कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.