- Advertisement -

महिला की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने चोर के कब्जे से एंड्रॉयड मोबाइल किया बरामद।

0 222

मोबाइल चोर धरा गया, कब्जे से एंड्रॉयड मोबाइल बरामद


(सुल्तानपुर) नगर के डीहवा क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम से भी कल दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई थी। चोर ने वहां काम कर रही महिला कर्मचारी सरिता कसौंधन निवासी राहुल टॉकीज का करीब ₹14000 का एंड्रॉयड सेट चुरा कर गायब हो गया था। पीड़िता ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी थी। सीसीटीवी फुटेज तमाम तकनीकी बिंदुओं पर के सहारे हरकत में आये शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज आर के रावत चोर के करीब पहुंच गए और उसे धर दबोचा ।हालांकि कोतवाली लाने के बाद उसने चकमा देकर भागने का भी प्रयास किया लेकिन उसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया ।बताते चलें कि कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 587/2021 धारा- 380/411 IPC से सम्बंधित अभियुक्त मोहम्मद जसीम उर्फ सोनू पुत्र सिराज अहमद निवासी घोसियाना लखनऊ नाका थाना कोतवाली नगर को दरियापुर तिराहे पास से उ0नि0 राम किशोर रावत व हे0का0 वीरेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा गिरफ्तार कर चोरी की एक अदद मोबाइल फोन बरामद की गयी ,अभियुक्त को माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया |ठीक इसी तर्ज पर मनबढ़ चोरों ने आज बीती रात शहर स्थित घर मनोज मिश्रा के घर से परिजनों की मौजूदगी के बावजूद कई मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 587/2021 धारा- 380/411 IPC से सम्बंधित अभियुक्त मोहम्मद जसीम उर्फ सोनू पुत्र सिराज अहमद निवासी घोसियाना लखनऊ नाका थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर दरियापुर तिराहे पास से उ0नि0 राम किशोर रावत व हे0का0 वीरेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा गिरफ्तार कर चोरी की एक अदद मोबाइल फोन बरामद की गयी ,अभियुक्त को माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया |

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 06, थाना लम्भुआ से 04, थाना हलियापुर से 01, थाना धनपतगंज से 02. थाना कूरेभार से 02, थाना गोसाईगंज से 01, थाना कादीपुर से 02 कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सीडीओअतुलवत्स की समीक्षा बैठक में सभी #APOs की प्रगति पाई गई खराब,अगली बार होगी #दण्डात्मक कार्रवाई।

यही थैला बेच कर गुजर बसर करती हैं,फिर क्या था #आईएएसदीपकरावत ने #बुजुर्गमहिला से खरीदा सारा थैला,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.