- Advertisement -

बेजुबान पशु पक्षियों के लिए निशुल्क पात्र का किया गया वितरित।

0 247

बेजुबानों की सुधि ले रहा है एस एफ आई

आज दिनाँक 10 जून को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एस एफ आई) सुल्तानपुर के द्वारा इस महामारी में पशु पक्षियों की पेय पात्र के सेवा क्रम में सार्वजनिक स्थानों , छात्रों और परिवारों में निशुल्क पात्र का वितरित किया गया । इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा सुल्तानपुर पिछले कुछ समय से जारी प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप ने आम आदमी से लेकर पशु-पक्षियों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। आलम यह है कि भीषण गर्मी की वजह से परिदे कहीं देखने को नहीं मिल रहे हैं। पारा दिनों दिन चढ़ रहा है। मौसम के जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में गर्मी से इंसानों के साथ पशु-पक्षी पर भी अधिक असर पड़ेगा। गर्मी व तेज धूप से बचने के लेकर मनुष्य तो अपना इंतजाम कर लेता है, लेकिन बेजुबान प¨रदों के पास ज्यादा विकल्प नहीं होता। ऐसे में अगर मानव द्वारा इनके लिए कुछ किया जाता है, तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। समाज मे एक ऐसी अलख जगाना चाहते हैं । जिससे हर व्यक्ति प्रेरणा ले कर इन बेजुबान के प्रति अपनी क्षमतानुसार कुछ न कुछ करे ।इस भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों को सरंक्षण देने के लिए अपने-अपने घरों की छतों पर बालकोनी में दाने और पानी की व्यवस्था करे और उन्हें सरंक्षण देने का संकल्प ले । इस भीषण गर्मी को देख सेवा पक्षियों को सरंक्षण देने के लिए अपने-अपने घरों की छत पर और बालकोनी में पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था की । इसमें समाज के लोगों से अपील की सभी अपने घरों की छतों व आसपास व पेड़ों पर मटके, सकोरे बर्तन आदि में पानी भरकर और किसी अन्य पात्र में दाना पक्षियों के लिए रख दें और उन्हें सरंक्षण दें, क्योंकि पक्षी, जीव व जंतु मनुष्य के जीवन का हिस्सा है। इनकी रक्षा करना मनुष्य का कर्तव्य है। जब इंसान पानी के लिए परेशान हो जाता है तो इन पशु-पक्षियों का भी हमें ध्यान रखना चाहिए।

- Advertisement -

- Advertisement -


प्रदेश में #जहरीलीशराब से हुई मौत पर #कांग्रेसियों का धरना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.