- Advertisement -

#अमेठी-#वृहदवृक्षारोपण कार्यक्रम को देखते हुए संग्रामपुर वन विभाग द्वारा पौधों की सिफ्टिग ग्रेडिंग का कार्य शुरू

0 199

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

संग्रामपुर के पौधशाला भौसिंहपुर मे आगामी वृहदवृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यहां पर लगे अधिकारी वन दरोगा रमेशचंद्र पाण्डेय व वनरक्षक जगराम ने अपने सभी वन मजदूरों के साथ सिफ्टिग ग्रेडिंग का कार्य आरम्भ किया।

- Advertisement -

यहाँ के वन दरोगा रमेश पाण्डेय ने बताया कि पौधो के साथ यह प्रतिक्रिया करने पर पौधा रोपड़ के बाद पौधे आसानी से लग जाते है और वे सूखते नही है।उनका कहना कि वृहदवृक्षारोपण कार्यक्रम तभी सफल माना जाता है जब लगे हुए पौधे वृक्ष बन कर प्रकृति की शोभा बढाते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.