- Advertisement -

एसएफआई का अनोखा प्रदर्शन,ग्रामीणों के साथ मिल कर की धान की रोपाई।

0 354

आज दिनाँक 14 जून को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई ) सुल्तानपुर ने ग्रामीणों की शिकायत पर कटका खानपुर से मांयग जाने वाली सड़को पर बारिश के कारण बने गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं रोजाना वाहन सावर इन गड्डों में गिर कर घायल हो रहे हैं ।प्रशासन का इस और ध्यान नही है जिसके विरोध में आज एस एफ आई छात्र संग़ठन सुल्तानपुर ने रविवार को दिन में कटका से मांयग जाने वाली रोड पर रेलवे क्रांसिंग के पास धान की रोपायी कर के विरोध प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि कटका से मांयग जाने वाले मार्ग पर इन दिनों बारिश के कारण बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं । पहले से खराब इस मार्ग की हालत को बरसात ने और बिगाड़ दिया है । हालत यह कि रोजाना इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही है । यह कहा जाय कि पूरा रोड खेत मे तब्दील हो गया है । तो गलत नही होगा । इस के विरोध में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई) ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर कर धान की रोपाई करा कर और शासन के विरोध में नारेबाजी की । और साथ मे कहा कि अगर जल्द रोड जल्द नवीनीकरणनही हुआ तो आगमी समय बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ेगे और पूरी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी ।तो वही सोनू यादव ने कहा कि अधिकारी कुम्भकर्ण निद्रा में सो रहे हैं । जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है । इस बार जनता सब देख चुकी है । विधानसभा चुनाव में सरकार से इसका हिसाब मांगेगी । इस मौके पर उपस्थित इंद्रजीत सिंह, गणेश गौड़, विपिन प्रजापति, समीप प्रजापति, अजीत प्रजापति , कमलेश , राज , शैलेश वर्मा दर्जनों को मौजूद रहे ।

दर्जनों के ऊपर दो पक्षों के युवकों ने खेला खूनी खेल,हुआ शोषल मीडिया पर वीडियो वायरल।

- Advertisement -

मिल रही शिकायत पर तेजतर्रार आईएएस अतुल वत्स ने कई PHC अस्पतालों का किया आकस्मिक निरीक्षण, महीनों से गायब चल रहे हैं एक डॉक्टर की मिली जानकारी,कर्मियों में मची खलबली।

- Advertisement -

सुल्तानपुर में ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा ट्रेन हादसा होने से टला।

पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जी जान लगाकर गरीबों के लिए काम करना चाहिए-सांसद मेनका गांधी

शादी समारोह में युवक का बेखौफ हो कर दूल्हा दुल्हन के सामने पिस्टल से फायरिंग का हुआ वीडियो वायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.